विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

Ram Navami 2020: आज राम नवमी के दिन भगवान को लगाएं इन चीजों का भोग, जानें शुभ मुहूर्त और भेजें ये शुभकामना संदेश!

Ram Navami 2020: यहां राम नवमी के शुभकाना संदेश (Ram Navami Wishes) दिए गए हैं आप भी अपने संगे संबंधियों को यह संदेश भेज सकते हैं. साथ राम नवमी वॉलपेप (Navami Wallpaper)र भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही इस खास दिन भगवान किन चीजों का भोग लगाएं और ऐसे पकवानों की रेसिपी के बारे में भी आपको बताएंगे.

Ram Navami 2020: आज राम नवमी के दिन भगवान को लगाएं इन चीजों का भोग, जानें शुभ मुहूर्त और भेजें ये शुभकामना संदेश!
Ram Navami 2020: यहां जाने राम नवमी का शुभ मुहूर्त और खास रेसिपी

Ram Navami 2020: आज रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि को मनाया जाता है. हालाकि कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते इसे भव्य रूप नहीं दिया जाएगा लेकिन लोग घर में ही आज राम नवमी के दिन पूजा पाठ (Puja On Rama Navami) कर खुशियां बांटेंगे. मान्यता है कि इसी दिन भगवान रामचन्द्र का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. कई लोग को काफी समय पहले से राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त (Ram Navami Date And Shubh Muhurat) के बारे में जानना चाहते हैं. आज के दिन भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्री राम को मर्यादा का प्रतीक माना जाता है. राम नवमी के दिन ही चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के त्योहार का समापन भी होता है. इस दिन बहुत से लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं. यहां राम नवमी के शुभकाना संदेश (Ram Navami Wishes) दिए गए हैं आप भी अपने संगे संबंधियों को यह संदेश भेज सकते हैं. साथ राम नवमी वॉलपेप (Navami Wallpaper)र भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही इस खास दिन भगवान किन चीजों का भोग लगाएं और ऐसे पकवानों की रेसिपी के बारे में भी आपको बताएंगे.

Happy Ram Navami 2020: राम नवमी पर इन खास डिश से लगाएं भगवान को भोग

1. श्रीखंड से लगाएं भोग

श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डिज़र्ट है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इस क्रीमी डिज़र्ट को दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है. श्रीखंड की रेसिपी के लिए क्लिक करें.

shrikhandHappy Ram Navami: राम नवमी के दिन बनाएं श्रीखंड और भगवान को लगाएं भोग


2. साबूदाना खीर

साबूदाना खीर बहुत ही लोकप्रिय है जिसे व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में काफी हल्की होती है. साबूदाने को दूध के साथ पकाया जाता है. रेसिपी के लिए क्लिक करें.


राम नवमी शुभकामना संदेश | Ram Navami Wishes Message

आज प्रभु राम ने लिया था अवतार, जैसे संत सौम्‍य है रामजी, वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो, राम नवमी मुबारक हो!

जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है Happy Ramnavami

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे हैं रघुनंदन आपको और आपके परिवार को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

राम नवमी तिथि और शुभ मुहूर्त | Ram Navami Date And Shubh Muhurat

राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
राम नवमी की तिथि: 2 अप्रैल 2020
नवमी तिथि प्रारंभ: 2 अप्रैल 2020 को सुबह 3 बजकर 40 मिनट से
नवमी तिथि समाप्‍त: 3 अप्रैल 2020 को सुबह 2 बजकर 43 मिनट तक
राम नवमी मध्‍याह्न मुहूर्त: 2 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक
अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
राम नवमी मध्‍याह्न काल: दोपहर 12 बजकर 25 मिनट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com