ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऑनलाइन ठगी का ये जाल इस कदर फैल रहा कि घर बैठे लोगों के बैंक अकाउंट (Bank Account) से लाखों साफ हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बेंगलुरु के एक व्यक्ति के साथ.इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार इस व्यक्ति को पिज़्ज़ा मंगाना इतना महंगा पड़ा कि अब शायद ही कभी वो ज़िंदगी में ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करे. ऑलाइन पिज्जा ऑर्डर करने पर शख्स के साथ 95 हजार की हेराफेरी हो गई.
शख्स खा गया था 41 अंडे, पर 42वें पर हुआ कुछ ऐसा कि गवांनी पड़ी जान...
मामला 1 दिसंबर का है जब देर शाम कोरमंगला में रहने वाले एक व्यक्ति ने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से पिज्जा ऑर्डर किया. लेकिन घंटे भर तक पिज़्ज़ा नहीं पहुंचा. तब शख्स ने इंटरनेट से ऑनलाइन पिज्जा डिलीवरी शॉप का नंबर निकाला और फोन किया तो जवाब मिला कि हम अभी पिज्जा नहीं भेज पाएंगे. लेकिन आप चिंता मत करो आपके पैसे वापस हो जाएंगे. लेकिन, आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहे हैं उस पर क्लिक कर के सारी डिटेल्स भर दीजिए तो तुरंत आपका पैसा वापस आ जाएगा.
खेल में जीतना है तो कॉफी पिएं!
व्यक्ति के लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट से 45 हजार रूपए कट गए. व्यक्ति जब तक कुछ समझ पाता और अपना पैसा किसी और अकाउंट में भेज पाता तब तक अकाउंट से 50 हज़ार और निकल गए थे. इसके बाद शख्स ने साइबर क्राइम सेल में पुलिस से शिकायत की. उन्होंने बताया कि ये पैसे उन्होंने अपनी मां के इलाज के लिए रखे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
पूरी तरह सुरक्षित और सेहतमंद है Indian Food
Foods to Reduce Heartburn: 5 फूड्स जो पेट की जलन को कर सकते हैं बेअसर