Kareena Kapoor Diet Secrets: सर्दियों का मैसम चल रहा है. हर मौसम अपने साथ कई तरह के खाने की चीजें और स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है. सीजनल खाना न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि हेल्दी भी होता है. यहां बात स्वास्थ्य, पोषण और वजन के लिए मौसमी, रीजनल और सांस्कृतिक खाने को बढ़ावा देने की बात है जो रुजुता दिवेकर ने करीना कपूर की साग, मक्खन और रोटी खाते हुए एक फोटो शेयर कर की है. करीना कपूर बॉलीवुड के टॉप सितारों में से एक हैं. आप अंदाजा लगा सकेत हैं कि मक्के की रोटी और सरसों का साग का आनंद करीना कपूर खान (Kareene Kapoor Khan) ले रही हैं! करीना कपूर (Laal Singh Chaddha) बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की तैयारी में लगे हुए हैं. करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर (Nutritionist Rujuta Divekar) ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की जिसमें अभिनेत्री (Actress Kareene Kapoor) मक्की की रोटी सरसों का साग मक्खन के साथ खाते हुए नजर आ रही हैं. बॉलिवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर इस समय पंजाब में हैं. रुजुता दिवेकर ने करीना कपूर की फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है. जिसमें वह पांरपरिक और मौसमी खाने को बढ़ावा देने की बात करती हैं....
ब्रेकफास्ट के लिए चने की दाल से बनाएं प्रोटीन रिच पराठा, वीडियो देखें
रुजुता दिवेकर (Rujuta Divekar) ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि हर क्षेत्र की विरासत (Heritage) होती है. और पारंपरिक तरीके से सीजनल व्यंजनों को सेलिब्रेट करने की अपनी अलग रेसिपी और तरीका है. अगर आप खुद को सीजनल व्यंजनों को खाने से ठगा हुआ महसूस करते हैं तो मेरा दृढ़ता से मानना है कि हमें ऐसी डाइट (Diet) लेनी चाहिए जो उस बिरासत का सम्मान करती हो. मौसम बदलते ही रोटी, सब्ज़ी और संगतों को बदलना कुछ ऐसा है जिसे हमें संजोना चाहिए. दुनिया भर के पोषण समाज प्राचीन संस्कृतियों से इस प्रथा को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं. और हमारी ओर से, यह कोशिश होनी चाहिए कि हम ऐसी चीजों को न भुलाएं और खोएं जिस पारंपरिक बिरासत में केवल मीट या सूप-सलाद के अलावा कुछ नहीं खाया जाता था. स्वास्थ्य एक साइज नहीं है, यह एक अवस्था है. मन, शरीर और लोगों के ग्रह के बीच सामंजस्य की स्थिति है. सच मानिए तो आपको इसके लिए बस इतना करना है कि मक्खन-रोटी-साग खाएं और आप शांत रहें. वह कहती हैं कि मखान-रोटी-साग (Makhan-roti-saag) जो अभी पंजाब में है.
अगर नहीं खाई ये चीजें, तो बीमारियों को झेलने के लिए रहें तैयार! यूं बचें...
Potato Recipes: इन 6 बेहतरीन आलू बेस्ड स्टाटर्स को आप अपनी अगली हाउस पार्टी में करें ट्राई
वह लिखती हैं कि यह डिनर है. वह बड़े चुटकीले अंदाज में लिखती हैं कि फोटो जो दिख रहा है मक्खन, साग और रोटी की इससे अंदाजा न लगाए कि वह कितना कम खाती हैं. वह लिखती हैं कि उन्होंने पहले ही खाना खाया हुआ है और उसके बाद वह साग, मक्खन और रोटी खा रही हैं. वह आगे लिखती हैं जितनी भूख लगी हो बस उतना ही खाना चाहिए. वह एक जिंदगी का मंत्र देने के अंदाज में लिखती हैं कि "मैं अपनी पसंदीदा नहीं हूं. जो मैने कहा वह सिर्फ बातें नहीं हैं यह जीवन जीने का तरीका है, जो आपको अच्छा खाने के लिए प्रेरित करता है.
बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के जरिए आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) कई सालों बाद एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों कलाकार 3 इडियट्स में साथ दिखाई दिए थे, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Healthy Breakfast: हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के साथ करें दिन की शुरूआत, ऐसे करें तैयार
Period Diet: पीरियड्स में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानें कौन सी चीजें हो सकती है नुकसानदायक
Green Chilli: हरी मिर्च त्वचा के साथ, पाचन में भी फायदेमंद, जानें कई और फायदे
Indian Cooking Tips: घर पर इस तरह बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल तंदूरी चिकन, देखें रेसिपी वीडियो
Dark Circles: 5 फूड्स करेंगे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को गायब, जानें क्यों होते हैं डार्क सर्कल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं