Weight Loss Tips: अगर आपको वजन घटाना है तो आपको ढृढ संकल्प करने की जरूरत है कि आप ज्यादा फैट वाली चीजों का सेवन नहीं करेंगे. लोग वजन तो घटाना चाहते हैं लेकिन उन्हें वजन घटाने के तरीके (Ways To Lose Weight) नहीं पता होते हैं. वजन कम करने के लिए भोजन क्या होना चाहिए (What Should Be The Food To Lose Weight) न ही ये पता होता है. वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies To Lose Weight) क्या होते हैं इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि वजन घटाना सिर्फ आपके हाथ में और यह सिर्फ और सिर्फ वजन घटाने की डाइट और वजन घटाने की एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise) से ही मुमकिन हो सकता है. अगर वजन घटाने के लिए तरीकों के बारे में जानना चाहेत हैं तो वजन कम करने के आसान तरीके हम यहां आपको बताने जा रहे हैं. मोटापा कम करने के लिए सुबह नाश्ते में क्या खाना चाहिए इसको लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं. वजन कम करने वाले आहार क्या-क्या होते हैं. जिनका पेट बाहर निकला होता है वह लोग अक्सर किसी पार्टी या फैमिली फंक्शन में लोगों को फिट देखकर शर्मिदो होते हैं ऐसे लोगों को पेट कम करने के लिए क्या खाना चाहिए और वजन कम करने वाला खाना क्या होता है इन सब के लिए आपको क्या करना हम यहां आपको बताएंगे. मोटापा कम करने के लिए डाइट के बारे में जानने के लिए लोग आपको कई तरह के टिप्स के बारे में बताएंगे लेकिन क्या आपको फायदो होता है अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे ऐसी स्वादिष्ट रेसिपी जिससे आपको न सिर्फ वजन घटाने में मदद मिलेगी बल्कि आप हेल्दी भी रहेंगे. वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ आपकी डाइट भी जरूरी होती है.
घर पर स्वादिष्ट कीटो पनीर भुर्जी बनाने की सबसे आसान ट्रिक, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
वजन कम करना कोई आसान बात नहीं है, कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और डाइटीशियन का कहना है कि कई ऐसे इंडियन फूड्स है जो आपके वजन कम करने इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है. जिस रेसिपी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें न तो फैट है और न ही कैलोरी. आप इसे अपनी वजन घटाने वाली डाइट में शामिल कर सकते हैं. ज्यादातर इंडियन रेसिपी अलग होती होती हैं. जो आपको ब्लड सर्कुलेशन और एसिडीटी की समस्या को भी दूर कर सकती हैं. ऐसे अविश्वसनीय इंडियन मसालों में से एक है काली मिर्च, काली मिर्च सबसे आम और लोकप्रिय मसालों में से एक है जो किसी के भी घर में आसानी से मिल सकती है. इसको कड़ी, रायता, सब्ज़ी, पुलाव और बिरयानी में इस्तेमाल किया जाता है.
High Protein Diet: मसूर दाल के सलाद से कैसे घटाएं वजन, जानें डाइट में कैसे करें शामिल
Weight Loss: तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो रात में न खाएं ये 11 फूड्स
काली मिर्च में पिपेरिन नामक एक यौगिक होता है, जो पाचन और मेटाबोलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे हमारे शरीर में वसा जमा नहीं होती है. रोजाना काली मिर्च के सेवन से वजन घटाने में मदद मिल सकती है.
Weight Loss: मूंगफली चाट से घटा सकते हैं वजन, और भी कई फायदे, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
वजन घटाने के लिए देखिए पेपर चिकन रेसिपी वीडियो
Weight Loss: कम फैट वाली पेपर चिकन रेसिपी
यह रेसिपी एक नुस्खे की तरह है जिसमें काली सिर्फ एक सामग्री की इस्तेमाल की जाती है. चिकन, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च की तरह इसे भी रेसिपी में डाला जाता है. इस नुस्खा से शरीर में वसा और कैलोरी का जमाव कम होता है जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है. जब भी आप नींबू चिकन या मलाई चिकन खाने के लिए तरसते हैं इस कम फैट वाली रेसिपी को ट्राई करें.
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss: बादाम से बने इस लड्डू की रेसिपी को न करें मिस
Healthy Diet Tips: रेसिपी, जो कम करेगी वजन और बढ़ाएगी खाने का स्वाद
Weight Loss: शाम की चाय के साथ फ्राइड स्नैक्स की जगह ट्राई करें ओट्स और मशरूम से बनें हेल्दी कटलेट
Pre-Workout Diet: वर्कआउट करने से पहले क्या खाएं कि तेजी से कम हो वजन
Keto Diet For Weight Loss: वजन घटाने में कारगर कीटो डाइट को ऐसे बनाएं इंट्रेस्टिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं