विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

रहना है स्वस्थ तो डायबिटीज को कुछ यूं करें कंट्रोल...

Diabetes Treatment: डायबिटीज क्या है, डायबिटीज के घरेलू नुस्खे और डायबिटीज को कैसे कंट्रोल करें जैसे सवाल अक्सर आपके मन में उठते होंगे.

रहना है स्वस्थ तो डायबिटीज को कुछ यूं करें कंट्रोल...

Diabetes Treatment: आज की जीवनशैली बहुत ही भागमभाग वाली हो गई है. इस व्‍यस्‍त जीवनशैली में एक पूर्ण स्‍वस्‍थ शरीर एक सपने जैसे लगता है. इस  लाइफ स्‍टाइल ने भले ही बहुत सुख-सुविधाएं दी हों, लेकिन इसी की देन है लगातार बढ़ता तनाव और बीमारियां... और तनाव आपको बीमार, बहुत बीमार बनाने के लिए काफी होता है. इन्‍हीं बीमारियों में से एक है डायबिटीज. जी हां, डायबिटीज एक धीमे जहर की तरह काम करती है. यह आपको पता चले बिना ही बीमार बना सकता है. लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आप इसे अपने नियंत्रण में कर सकते हैं. कैसे, ये हम आपको बताते हैं...

Diabetes and Food: डायबिटीज में क्या खाएं और क्या न खाएं

नियमित व्‍यायाम

Diabetes Tips in Hindi: डायबिटीज कंट्रोल करने के घरेलू नुस्खे पढ़ें


डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए आपको रोज़ाना एक्सरसाइज करनी चाहिए. एक्सरसाइज न सिर्फ आपके तनाव को कम करती है, बल्कि ये आपके बल्ड प्रेशर और कोलेस्ट्रेल प्रेशर के लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करती है. हफ्ते में कम से कम पांच दिन आपको आधे घंटे तक एक्सरसाइज करनी चाहिए.

डायबिटीज के घरेलू उपचार: ये 3 चाय करेंगी Blood Sugar को कंट्रोल, मधुमेह या डायबिटीज़ होगी दूर

10 चीजें करेंगी वजन कम, पढ़ें वजन कम करने और घटाने के उपाय

शुगर लेवल को करें ट्रेक

Diabetes Tips in Hindi: जानें कैसे करें डायबिटीज कंट्रोल? 


आपको नियमित रूप से दिन कम से दो बार अपने बल्ड शुगर लेवल को चेक करना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके डॉक्टर द्वारा बताए गए नॉर्मल स्तर पर है या नहीं. साथ ही बल्ड प्रेशर को रिकॉर्ड करने के बाद लिखना ना भूलें, इससे आप ये समझ पाएंगे कि बल्‍ड प्रेशर कब बढ़ या घट रहा है.

Weight Loss: मोटापा कैसे घटाएं? 3 Diet Tips जिनसे कम होगा वजन, घटेगा बैली फैट


कार्बोहाइड्रेट्स पर रखें नजर

How to Control Diabetes: वह फूड ज़रूर खाएं, जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा हो

अपने कार्बोहाइड्रेट्स को ट्रेक करते रहना चाहिए. ध्यान रखें कि आप दिन में किस-किस समय पर और कितनी मात्रा में भोजन करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका बल्ड शुगर लेवर कंट्रोल में रहेगा. इसके अलावा वह फूड ज़रूर खाएं, जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा हो, जैसे कि हरी सब्जियां, फल, बीन्स आदि.

कैसे होती है शुगर की बीमारी? कैसे डायबिटीज कंट्रोल करेगा आंवला? पढ़ें आंवला के फायदे

डाइट को लेकर हों टाइट

How to Control Diabetes: अपने कार्बोहाइड्रेट्स को ट्रेक करते रहना चाहिए. 

डायबिटीज के ट्रीटमेंट के दौरान आपकी डाइट एक अहम रोल अदा करती है. डाइट को या तो इंसुलिन इंजेक्शन या फिर हाइपोग्लामिक ड्रग्स के कॉम्बिनेशन के साथ लेना चाहिए. आपको ज्‍़यादा कार्बोहाइड्रेट्स वाले खाने से परहेज करना चाहिए. डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए ये टिप्स खासे मददगार साबित होते हैं.

और खबरों के लिए क्लिक

ये भी पढ़ें : 
पेट की गैस, दर्द, भारीपन और पेट की सूजन से राहत पाने के आयुर्वेदि‍क नुस्खे...

जानें क्या है ग्रीन टी पीने का सही समय और ग्रीन टी दिन में कितनी बार पीना चाहिए

इलायची के फायदे, कैसे High Blood Pressure को कंट्रोल करता है यह मसाला...

ब्लैक कॉफी को रूटीन में करें शामिल, लीवर की परेशानी होगी दूर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com