क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका में इंडियन स्ट्रीट फूड (Indian Street Food) के लिए मशहूर एक रेस्टोरेंट को अमेरिका (America) का बेस्ट रेस्तरां चुना जा सकता है. जी हां ऐसा ही हुआ है. अमेरिका में चाय पानी (Chai Pani) नाम से मशहूर एक रेस्तरां जो उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) में किफायती भारतीय स्ट्रीट फूड परोसता है, अमेरिका का सबसे अच्छा रेस्टोरेंट (Restaurant) चुना गया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को शिकागो में जेम्स बियर्ड फाउंडेशन अवार्ड्स में एशविले रेस्टोरेंट को अमेरिका का सबसे बेहतरीन रेस्तरां नॉमिनेट किया गया गया, जो न्यू ऑरलियन्स में ब्रेनन जैसे नॉमिनीज में टॉप पर था.
कोविड-19 वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कई अमेरिकी रेस्तरां अस्थायी रूप से बंद हो गए. 2020 और 2021 दो साल रद्द होने के बाद यह अवॉर्ड फंक्शन इस साल आयोजित किया गया, ताकि फाउंडेशन सिस्टमिक बायस को दूर कर सके.
Mashama Bailey, 2022 #jbfa Outstanding Chef, is paving the way for the next generation of Black chefs.@AmericanAir pic.twitter.com/V9hAr1taGC
— James Beard Foundation (@beardfoundation) June 14, 2022
अवॉर्ड तब भी मिलते हैं जब अमेरिका के लोग पिछले चार दशकों में बढ़ती इंफ्लेशन के बीच भोजन के लिए सबसे अधिक कीमत चुका रहे हैं जो व्यापक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है.
इस साल के अवॉर्ड और नॉमिनी स्लेट अमेरिका के मेकअप को बेहतर ढंग से रिफ्लेक्ट करने के लिए अधिक डायवर्स थे. पिछले सालों की तुलना में अधिक भौगोलिक विविधता भी थी, जब कई विनर न्यूयॉर्क या शिकागो से बाहर के भी होते थे.
चाय पानी रेस्टोरेंट, जिसका अर्थ शाब्दिक रूप से चाय और पानी से है. इस रेस्तरां में "चाट" फीचर्स इंडियन स्नैक्स शामिल हैं जो मसालेदार, मीठे और तीखे स्वाद के मिश्रण के लिए जाने जाते हैं. अन्य विनर्स में मिनियापोलिस में मूल अमेरिकी रेस्तरां ओवामनी शामिल है, जहां स्टाफ 75% स्वदेशी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं