विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

Breakfast Recipes For Weight Loss: वेट लॉस करना है तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये 10 रेसिपीज़

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपकी एक्सरसाइज और आपकी डाइट बैलेंस्ड होनी चाहिए. व्यायाम और योग के साथ-साथ आपको अपने खानपान का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे में आप ब्रेकफास्ट में इन 10 रेसिपीज को शामिल कर तेजी से अपना वेट लॉस कर सकते हैं.

Breakfast Recipes For Weight Loss: वेट लॉस करना है तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये 10 रेसिपीज़
वजन घटाना एक डिफिकल्ट टास्क है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेट लॉस करने के लिए लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करना बहुत जरूरी है.
वेट लॉस करने के लिए एक बैलेंस्ड डाइट की जरूरत होती है.
जानते हैं कुछ वेट लॉस ब्रेकफास्ट रेसिपीज़ के बारे में.

Weight Loss Breakfast Recipes: वजन घटाना एक डिफिकल्ट टास्क है. वेट लॉस करने के लिए लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करना बहुत जरूरी है. अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपकी एक्सरसाइज और आपकी डाइट बैलेंस्ड होनी चाहिए. व्यायाम और योग के साथ-साथ आपको अपने खानपान का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे में लोग इस सवाल से सबसे ज्यादा परेशान होते हैं कि आखिर दिन की शुरुआत क्या खाकर करें जो टेस्टी भी हो और वेट लॉस करने में मददगार भी हो. तो आज हम आपको ब्रेकफास्ट की ऐसी ही  10 रेसिपीज बताने जा रहे हैं जो आपका तेजी से वजन कम करने में आपकी मदद करेगी.

Healthy Breakfast For Weight Loss | वेट लॉस के लिए हेल्दी नाश्ता

g3h4p86

ओट्स

ओट्स ऐसा नाश्ता है जिसे झटपट बनाकर तैयार किया जा सकता है. ओट्स बनाने में जितना आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट लगता है. ओट्स को नाश्ते में खाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये फाइबर का बहुत अच्छा सोर्स है जिसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगता है और भूख महसूस नहीं होती. हार्ट के मरीज हों या डायबिटीज के पेशेंट, सभी के लिए ओट्स रामबाण इलाज की तरह काम करता है. इसे खाने से आप तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं.

l6n1tn9o

दलिया

दलिया को फिटनेस फूड के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेकफास्ट में दलिया खाने से पेट काफी लंबे समय तज भरा हुआ लगता है. दलिया में अच्छी खासी मात्रा में फाइबर होता है जो पेट से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में मददगार है. दलिया खाने से वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है. 

j3jp8i3o

कॉर्नफ्लेक्स

वजन कम करने के लिए दूध के साथ कॉर्नफ्लेक्स खाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. कॉर्नफ्लेक्स आयरन, विटामिन ए, बी, सी, डी, और ई से भरपूर है. इसके अलावा इसमें थियामिन होता है जो शरीर का मेटाबॉलिक रेट और एनर्जी बढ़ाने में मदद करता है. कॉर्नफ्लेक्स फाइबर का बहुत अच्छा स्त्रोत है जो वेट लॉस में हेल्पफुल है.

37hi8sl

उपमा

सूजी का उपमा खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. अपने पसंद की ढेर सारी हरी सब्जियां मिलाकर आप उपमा बना सकते हैं. उपमा में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो वेट लॉस करने में मदद करता है. उपमा खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती और आप दिनभर  एनर्जेटिक फील करते हैं.

9tihok6

ओट्स इडली

जैसा कि हमने बताया ओट्स में फाइबर की क्वांटिटी बहुत ज्यादा होती है जिसके चलते आप तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं. हालांकि ओट्स को और भी ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए आप ब्रेकफास्ट में ओट्स की इडली बना कर भी खा सकते हैं. नारियल की चटनी के साथ ओट्स की इडली आप का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपका वजन घटाने में भी मदद करेगी.

kb8r83h8

उबले हुए अंडे

दिन की शुरुआत अगर हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ करनी है तो बॉयल्ड एग से अच्छा कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता. अंडे आपका वेट लॉस तेजी से करने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं. अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिसे खाकर तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है  इस बात का खास ख्याल रखें अंडे का सिर्फ व्हाइट वाला भाग ही खाएं क्योंकि पीले वाले भाग में फैट होता है.

u4j10sok

मूंग दाल चीला

मूंग दाल चीला खाने में जितना यमी है वजन कम करने में उसके उतने ही ढेर सारे फायदे हैं. मूंग दाल का चीला ब्रेकफास्ट का ऐसा ऑप्शन है जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल करके तेजी से अपना वेट लॉस कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए मूंग दाल को रात भर गला कर रखें फिर इसे पीसकर उसमें प्याज, टमाटर नमक मिलाएं और तवे पर जरा सा ऑयल लगाकर गोल आकार में सेक लें. टमाटर की चटनी के साथ ये मूंग दाल की चीला खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है और इसे खाकर आप तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं.

b5rjr4m8

पनीर भुर्जी

अक्सर हम अपनी पार्टीज़ का स्वाद बढ़ाने के लिए पनीर की सब्जी को अपनी लिस्ट में शामिल करते हैं.ठीक ऐसे ही अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो पनीर को अपने ब्रेकफास्ट की लिस्ट में भी जरूर शामिल करें. पनीर के साथ हरी सब्जियां मिलाकर नाश्ते में पनीर भुर्जी बनाकर खाएं. इसे खाकर आप कुछ दिन में अपने वजन में काफी अंतर महसूस करेंगे.

q9bvneb

ग्रीन वेजिटेबल सूप

अपने पसंद की सारी हरी सब्जियां मिलाकर आप वजन कम करने के लिए नाश्ते में ग्रीन वेजिटेबल सूप भी ले सकते हैं. ग्रीन वेजिटेबल सूप में मिनरल्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे तेजी से वजन कम किया जा सकता है.

makhana fox nuts weight loss

मखाना चाट

चाट का नाम सुनते ही हम सभी के मुंह में पानी आ जाता है.  तो आप अपना वजन कम करने के लिए भी चाट का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल मखाना खाने से तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है और मखाने को टेस्टी बनाने के लिए आप इसमें प्याज, टमाटर, चाट मसाला डालकर खाएंगे तो ये मखाना चाट जैसा टेस्ट देगा और इसे खाने से तेजी से आप अपना वेट लॉस कर पाएंगे.

Prostate Cancer: एक्सपर्ट के साथ समझें प्रोस्टेट कैंसर को

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
10 Recipes For Weight Loss, Breakfast Recipes For Weight Loss., वजन कम करने के लिए नाश्ते में बनाएं ये रेसिपीज़, Breakfast Recipes For Weight Loss, Breakfast Recipes, Healthy Breakfast Ideas For Weight Loss, Healthy Breakfast Recipes