Benefits Of Cashews: काजू, ड्राई फूट्स (Dry Fruits) में सबसे टेस्टी और हेल्दी माना जाता है. लेकिन, यह सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. काजू खाने के कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Eating Cashew) होते हैं. काजू के फायदे (Benefits Of Cashews) जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. काजू में प्रोटीन, खनिज, आयरन, फाइबर, फोलेट, मेग्नीशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन से भरपूर काजू सेहत कई तरह की परेशानियां दूर करने में मददगार हो सकते हैं. काजू में काफी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो एंटी-एजिंग का काम करता है. काजू एलर्जी (Allergies) को दूर करने, कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol), स्किन (Skin) और पाचन (Digestion) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही काजू बालों और त्वचा के लिए (Cashew For Hair And Skin) भी काफी फायदेमंद माना जाता है. यहां जानें रोजाना काजू का सेवन करने के कई कमाल के फायदों के बारे में. काजू को लेकर कई सारे सवाल लोग करते हैं क्या काजू हमारी कई सारी गंभीर बीमारियों को ठीक करने में फायदेमंद होता है. ऐसे ही कई सवालों के जवाब यहां आपको मिल जाएंगे. काजू खाने से सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं.
10 दिन में वजन कैसे घटाएं? एक्सपर्ट ने तेजी से वजन घटाने के लिए बताए टिप्स और 10 दिनों का Diet Plan!
काजू खाने के ये होते हैं कमाल के फायदे!
1. काजू बालों के लिए होते हैं फायदेमंद
नट्स में पाया जाने वाला कॉपर बालों के लिए भी अच्छा होता है, जिससे यह चमकदार और मजबूत बने रहते हैं. इसके अलावा, कई एंजाइमों के लिए कॉपर भी एक जरूरी हिस्सा है जो बालों को रंग देने में मदद करता है.
2. त्वचा के लिए भी कारगर है काजू
काजू सेहत को कई फायदे तो देता ही है साथ ही काजू का तेल त्वचा के लिए लाभदायक हो सकता है. काजू से निकाला गया तेल त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है. काजू का तेल जिंक, मैग्नीशियम, आयरन, सेलेनियम और फॉस्फोरस में समृद्ध होता है. इससे त्वचा की झुर्रियों से राहत पाने में भी मदद मिल सकती है.
3. पाचन के लिए फायदेमंद है काजू
काजू पाचन शक्ति बढ़ाने में मददगार हो सकता है. काजू का सेवन करने से पेट से जुड़ी बीमारियों से राहत पाने में भी मदद मिल सकती है. काजू का सेवन करने से पेट की गैस दूर हो सकती है. अगर आप पाचन को बेहतर रखना चाहते हैं तो रोजाना काजू का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
7 नेचुरल तरीके जिनसे आप बढ़ा सकते हैं हीमोग्लोबिन, जानें खून की कमी को कैसे दूर करें
4. काजू दिल के लिए असरदार
रोजाना तीन से चार काजू खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. ये तो आप भी जानते हैं कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है. ऐसे में काजू को सीमित मात्रा में ही खाना बेहतर होता है. काजू लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन को कम करने में मदद करता है और हाई-डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन को बढ़ा सकता है.
साबुदाना वड़ा और खिचड़ी को छोड़, एक बार ट्राई करें यह साबुदाना परांठा (Recipe Inside)
5. वजन कंट्रोल करने में मददगार है काजू
काजू वजन कंट्रोल करने में भी फायदेमंद हो सकता है. काजू काजू में मौजूद वसा गुड कोलेस्ट्रॉल की वृद्धि और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए जिम्मेदार होती है. काजू ऊर्जा का काफी अच्छा स्रोत होता है. यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखता है जिससे आप ज्यादा खाने से बचे रहते हैं. इसलिए वजन नियंत्रित रखने के लिए हर रोज 3-4 काजू का सेवन कर सकते हैं.
Vitamin D Deficiency है डिप्रेशन समेत कई समस्याओं की वजह, विटामिन डी से भरपूर 5 आहार...
6. कैंसर से लड़ने में लाभदायक
काजू को प्रोन्थोसाइनिडिन (फ्लेवोनोल्स) कहा जाता है। यह अपने विकास और विभाजन को प्रतिबंधित करके ट्यूमर कोशिकाओं से लड़ने में मदद करता है.
7. आंखों के लिए हेल्दी असरदार है काजू
काजू का सेवन करने से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है. काजू में ल्यूटिन और अन्य महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट उच्च स्तर में मौजूद होते हैं जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
Shed Belly Fat: 5 टिप्स जिनसे आसान होगा Weight Loss, दूर होगा मोटापा
8. लो ब्लड प्रेशर में बढ़िया
जिन लोगों को लॉ ब्लड प्रेशर की परेशानी रहती है उन्हें ब्रेन हेमरेज होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. रक्तचाप को संतुलित रखना चाहते हैं तो रोजाना 4-5 काजू का सेवन कर इस समस्या से राहत पाई जा सकती है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या डायबिटीज को कंट्रोल कर सकता है कुट्टू का आटा? जानें ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए और क्या खाएं!
क्या कम नमक खाना भी खतरनाक हो सकता है? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां!
5 नेगेटिव कैलोरी फ्रूट्स जो ब्रेकफास्ट में लेने से करेंगे मोटापा दूर और वजन कम
ये चार शानदार चीजें दिला सकती हैं शरीर के Extra Fat से छुटकारा, जानें क्या है वजन घटाने का राज!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं