नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट को शनिवार रात मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2017 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आलिया को 'उड़ता पंजाब' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, जबकि अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पिंक' के लिए अवॉर्ड मिला है. दूसरी तरफ सलमान खान और अनुष्का शर्मा को फिल्म 'सुल्तान' के लिए व्यूर चॉइस श्रेणी में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. मुंबई में आयोजित हुए इन अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारे जैसे सलमान खान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट पहुंचे. इस शो में करीना कपूर ने मां बनने के बाद पहली बार स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया.
जी सिने अवॉर्ड्स में एक्टर ऋषि कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग मेल और बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के दो पुरस्कार मिले. ये दोनों ही अवॉर्ड उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए मिले थे. शबाना आजमी को फिल्म 'नीरजा' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला. इन पुरस्कारों में 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का और आमिर खान की 'दंगल' को व्यूर चॉइस श्रेणी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
आलिया ने अपने मेंटर और फिल्म मेकर करण जौहर के लिए एक परफॉर्मेंस दिया.
यह रहे इस साल के विजेता-
बेस्ट फिल्म- पिंक
बेस्ट एक्टर फीमेल- आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
बेस्ट एक्टर मेल- अमिताभ बच्चन (पिंक)
व्यूअर चॉइस चॉइस बेस्ट फिल्म - दंगल
व्यूर चॉइस बेस्ट एक्टर फीमेल- अनुष्का शर्मा (सुल्तान)
व्यूर चॉइस बेस्ट एक्टर मेल - सलमान खान (सुल्तान)
बेस्ट डेब्यू फीमेल- ऋतिका सिंह (साला खंडूस)
बेस्ट डेब्यू मेल- जिम सर्भ (नीरजा)
बेस्ट डायरेक्टर- राम माधवानी (नीरजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- शबाना आजमी (नीरजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- ऋषि कपूर (कपूर ऐंड सन्स)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- जिम सर्भ (नीरजा)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- ऋषि कपूर (कपूर एंड संस)
जी सिने अवॉर्ड्स में एक्टर ऋषि कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग मेल और बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के दो पुरस्कार मिले. ये दोनों ही अवॉर्ड उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए मिले थे. शबाना आजमी को फिल्म 'नीरजा' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला. इन पुरस्कारों में 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का और आमिर खान की 'दंगल' को व्यूर चॉइस श्रेणी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
आलिया ने अपने मेंटर और फिल्म मेकर करण जौहर के लिए एक परफॉर्मेंस दिया.
यह रहे इस साल के विजेता-
बेस्ट फिल्म- पिंक
बेस्ट एक्टर फीमेल- आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
बेस्ट एक्टर मेल- अमिताभ बच्चन (पिंक)
व्यूअर चॉइस चॉइस बेस्ट फिल्म - दंगल
व्यूर चॉइस बेस्ट एक्टर फीमेल- अनुष्का शर्मा (सुल्तान)
व्यूर चॉइस बेस्ट एक्टर मेल - सलमान खान (सुल्तान)
बेस्ट डेब्यू फीमेल- ऋतिका सिंह (साला खंडूस)
बेस्ट डेब्यू मेल- जिम सर्भ (नीरजा)
बेस्ट डायरेक्टर- राम माधवानी (नीरजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- शबाना आजमी (नीरजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- ऋषि कपूर (कपूर ऐंड सन्स)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- जिम सर्भ (नीरजा)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- ऋषि कपूर (कपूर एंड संस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Zee Cine Awards 2017, जी सिने अवॉर्ड्स 2017, जी सिने अवॉर्ड, Amitabh Bacchan, Alia Bhatt, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन