युवराज सिंह ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें.
नई दिल्ली:
क्रिकेटर युवराज सिंह कल हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की चंडीगढ़ में भव्य समारोह में शादी होने जा रही है. उन्होंने अपनी शादी को 'युवराज हेजल प्रिमियर लीग' नाम दिया है और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया है. शादी से पहले युवराज ने सोशल मीडिया में अपने मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पीले सूट में हाथों में मेहंदी लगाए हेजल के साथ नीले बंदगला सूट में युवराज बेहद डैशिंग लग रहे थे. युवराज ने फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया.' एक अन्य तस्वीर के कैप्शन में हेजल की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'उनसे अच्छा पार्टनर मुझे नहीं मिल सकता था.'
युवराज सिंह के दोस्त इस शादी के लिए खासे उत्साहित हैं. उनके दोस्त अंगद बेदी ने लिखा कि वह शादी में शामिल होने आ रहे हैं-
इससे पहले भी युवराज सिंह ने हेजल और अपने हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
युवराज और हेजल की शादी फतेहगढ़ साहिब स्थित एक डेरा में बुधवार को होगी. हालांकि शादी डेरा में होने की वजह से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. युवराज सिंह ने शादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है.
खबर है कि इस शादी के बाद दोनों 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति रिवाज से दोबारा शादी करेंगे. संगीत और रिसेप्शन दिल्ली में 5 और 7 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
पीले सूट में हाथों में मेहंदी लगाए हेजल के साथ नीले बंदगला सूट में युवराज बेहद डैशिंग लग रहे थे. युवराज ने फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया.' एक अन्य तस्वीर के कैप्शन में हेजल की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'उनसे अच्छा पार्टनर मुझे नहीं मिल सकता था.'
युवराज सिंह के दोस्त इस शादी के लिए खासे उत्साहित हैं. उनके दोस्त अंगद बेदी ने लिखा कि वह शादी में शामिल होने आ रहे हैं-
Man going down!!! @YUVSTRONG12 #mereyaarkishaadihai #yhpl Chandigarh here we come.. burrrrrrahhh!! pic.twitter.com/eruSnEvahh
— ANGAD BEDI! (@Imangadbedi) November 29, 2016
इससे पहले भी युवराज सिंह ने हेजल और अपने हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
युवराज और हेजल की शादी फतेहगढ़ साहिब स्थित एक डेरा में बुधवार को होगी. हालांकि शादी डेरा में होने की वजह से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. युवराज सिंह ने शादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है.
खबर है कि इस शादी के बाद दोनों 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति रिवाज से दोबारा शादी करेंगे. संगीत और रिसेप्शन दिल्ली में 5 और 7 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं