विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

अनुष्का के नए लुक पर युवराज का कमेंट 'ओए होए रोजी भाभी'

अनुष्का के नए लुक पर युवराज का कमेंट 'ओए होए रोजी भाभी'
'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा का लुक
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली एक-दूसरे के साथ अपने अपने संबंधों को कबूल चुके हैं। बावजूद इसके इन दोनों के रोमांस को लेकर आए दिन कुछ न कुछ चटपटी ख़बरें आ ही जाती हैं।

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई को प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में अनुष्का, रणबीर कपूर के साथ अभिनय कर रही हैं।

फिल्म में अपने किरदार को लेकर अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल इंस्टाग्राम साइट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों पर युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ओए होए रोजी भाभी, ख़ूबसूरत लग रही हो..."

अनुष्का ने 'बॉम्बे वेलवेट' की लुक वाली तीन तस्वीरों के कोलाज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- Many moods of Rosie…#BombayVelvet 15th May.

युवराज के कमेंट के बाद अनुष्का और विराट के फैंस ने इसे पर अपनी प्रतिक्रिया लिखी है। ज़्यादातर फ़ैंस युवराज की तरह ही अनुष्का को भाभी कह रहे हैं।

जाहिर है अनुष्का की पोस्ट पर युवराज के कमेंट ने 'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म की पब्लिसटी को भी बढ़ाने में अपना योगदान दे दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह, बॉम्बे वेलवेट, विराट कोहली, Anushka Sharma, Yuvraj Singh, Bombay Velvet, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com