विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अच्छा दिखने के लिए मेकअप नहीं, खुश रहना जरूरी : यामी गौतम

अच्छा दिखने के लिए मेकअप नहीं, खुश रहना जरूरी : यामी गौतम
यामी गौतम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'जुनूनियत' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि वह मेकअप के बिना अधिक सहज हैं. यह पूछे जाने पर कि कलाकारों के लिए हर समय अच्छा दिखना जरूरी है? यामी ने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है, मैं मेकअप के बिना काफी सहज हूं. मुझे लगता है कि यह आपके ऊपर है, कि आप खुश हैं या नहीं."

यामी (27) ने कहा कि किसी को भी अच्छा दिखने के लिए खुश होना जरूरी है.

उन्होंने कहा, "अगर आप मेकअप के साथ या इसके बिना खुश हैं, तो यह आपकी खुशी पर निर्भर करता है."

'सनम रे' की अभिनेत्री जल्द ही संजय गुप्ता की आगामी फिल्म 'काबिल' में अंधी लड़की का किरदार निभाते दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन भी होंगे. ऋतिक के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्मित 'काबिल' अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.

अन्य फिल्म के बारे में यामी ने कहा, "आप इस बारे में जल्द सुनेंगे. अभी मैं 'काबिल' कर रही हूं. शूटिंग चल रही है और बिल्कुल हम सबको फिल्म रिलीज का समय पता है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यामी गौतम, काबिल, Yami Gautam, Kabil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com