पुरानी कहावत एक बार फिर सच साबित हवी। बॉलीवुड में कहा जाता है की किसी को सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने के लिए एक फ्राइडे काफी है। कुछ ऐसा ही हुआ फिल्म मैरी कॉम के लेखक करण सिंह के साथ।
फिल्म मैरी कॉम की सफलता के बाद इसके लेखक करण सिंह को चार फ़िल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। यानि मैरी कॉम को रिलीज़ हुए अभी चार हफ्ते भी नहीं हुए और उनके पास चार फ़िल्में लिखने का ऑफर आ चुका है, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माता दीपक रूइया ने खास भरोसा दिखाया है करण में और एक साथ दो फिल्में लिखने का काम दिया है।
पिछले कई सालों से रेडियो जॉकी रहे करण सिंह फिल्म और अपनी सफलता से खुश हैं। करण का कहना है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। शुक्रगुजार हूं, संजय लीला भंसाली सर का जिन्होंने विश्वास दिखाया मुझमें और मुझे मैरी कॉम के संवाद लिखने की ज़िम्मेदारी दी। मैंने काफी रिसर्च की, उसके बाद लिखा और नतीजा सबके सामने है।
करण ने शुक्रिया उन निर्माताओं का भी किया जो उन्हें फिल्म लिखने का ऑफर दे रहे हैं। वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिलते ही काम की लम्बी लाइन लग जाती है। करण के लिए यह नया सवेरा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं