विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

मेरा जीवन मेरे परिवार की और फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं से प्रभावित है : शाहरुख खान

मेरा जीवन मेरे परिवार की और फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं से प्रभावित है : शाहरुख खान
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनके जीवन को उनकी दादी, पत्नी, बेटी और फिल्म इंडस्ट्री की उन महिलाओं ने आकार दिया है जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

50 वर्षीय शाहरुख ने कहा, ‘‘मेरे जीवन को आकार महिलाओं ने दिया है, शुरुआत में मेरी दादी से लेकर अब मेरी बेटी तक। इस बीच मेरी पत्नी, कॉलोनी की चाची, दीदी और फिल्म इंडस्ट्री की उन महिलाओं ने जिनके साथ मैंने काम किया है, मेरे जीवन को प्रभावित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जो भी हूं उसका 100 फीसदी हासिल करने में उन्होंने मेरी मदद की है। मैं उन महिलाओं के बिना सफल नहीं होता। मेरा जीवन उनका एहसानमंद है।’’

शाहरुख गुरुवार की शाम को एक समारोह में लेखिका गुंजन जैन की एक किताब- ‘‘शी वाक्स, शी लीड्स’’ के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। इस किताब में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की 24 महिलाओं की चर्चा है, जिसमें नीता अंबानी, चंदा कोचर और स्वाति पीरामल शामिल हैं।

‘‘फैन’’ के अभिनेता ने अपने जीवन को प्रभावित करने वाली महिलाओं को लेकर एक किताब लिखने की आशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझ में जो संवेदनशीलता और अच्छाई है वह मेरे जीवन को प्रभावित करने वाली महिलाओं की वजह से है। उन्हें लेकर शायद मैं एक दिन किताब लिखूंगा।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, गुंजन जैन, ‘शी वाक्स, शी लीड्स, बॉलीवुड, Shah Rukh Khan, Gunjan Jain, She Walks, She Leads
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com