विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

रे के साथ काम न करने का मलाल रहेगा : नसीरूद्दीन शाह

रे के साथ काम न करने का मलाल रहेगा : नसीरूद्दीन शाह
फाइल फोटो
कोलकाता:

बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने यह खुलासा किया है कि जाने माने फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ काम न कर पाने का मलाल उन्हें जीवनभर रहेगा। सत्यजीत रे ने केतन मेहता की फिल्म 'मिर्च मसाला' में नसीरूद्दीन शाह के अभिनय की प्रशंसा भी की थी।

नसीरूद्दीन शाह आने वाली बंगाली फिल्म 'खासी कथा' में एक कसाई की भूमिका निभा रहे हैं। नसीरूद्दीन का कहना है, 'कई बार मैंने सत्यजीत रे को भूमिका के लिए पत्र लिखना चाहा, लेकिन मैं ऐसा करने का साहस नहीं जुटा पाया।'

उन्होंने कहा, 'अब मुझे इस बात का अफसोस होता है कि मैंने ऐसा क्यों नहीं किया। मैं रे के साथ कोई फिल्म न कर सका।' नसीरूद्दीन ने 'अ वेडनेसडे', 'सरफरोश', 'मॉनसून वेडिंग' और 'इकबाल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

नसीरूद्दीन ने कहा, 'जब मैं 22 साल का एनएसडी का छात्र था तब मैं मणिक दा से मिला हूं। तब मैं मैक्समूलर भवन में बर्गमैन की फिल्म 'साइलेंस' देख रहा था, तभी वे मेरे आगे की सीट पर आकर बैठ गए थे। मुझे याद है तब मैं सिर्फ उन्हें ही देखता रहा था और मैं फिल्म नहीं देख पाया था और आप ऐसा कर भी कैसे सकते थे जब आपके सामने आपकी अगली कतार में 'पाथेर पांचाली' जैसी फिल्म बनाने वाला फिल्मकार बैठा हो?'

उन्होंने एक और वाकया याद करते हुए कहा, 'मुझे याद है 12 साल की उम्र में मैं उनसे संयोग से मिला था, उन्होंने तब वर्दी और टोपी पहन रखी थी जिसे देखकर मैं उन्हें कोई पुलिस अधिकारी समझ बैठा था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, सत्यजीत रे, Naseeruddin Shah, Satyajit Ray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com