विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

'रईस' को लेकर आखिर नर्वस क्यों है शाहरुख खान की पाकिस्तानी हिरोइन माहिरा

'रईस' को लेकर आखिर नर्वस क्यों है शाहरुख खान की पाकिस्तानी हिरोइन माहिरा
पाकिस्तानी अदाकार माहिरा खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने को तैयार पाकिस्तानी अभिनेत्री महीरा खान ने बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हुआ, साथ ही उन्होंने कहा कि वह फिल्म को लेकर नर्वस हैं। महीरा ने मुंबई में वोग ब्यूटी अवार्ड्स के मौके पर कहा, "शाहरुख खान के साथ काम करने का मेरा सपना पूरा हुआ है और 'रईस' को लेकर उत्साहित हूं लेकिन, इससे ज्यादा में नर्वस भी हूं।"
 

उन्होंने कहा,"ऐसा लगता है जैसे कि मैं अपना अभिनय कौशल दिखाने के लिए दबाव में हूं।"

शाहरुख खान के साथ यादगार क्षण के बारे में पूछे जाने पर 'हमसफर' अभिनेत्री ने कहा, "पहले दृश्य में, मैंने सोचा कि मैं इसे आसानी से कर लूंगी, लेकिन जैसे ही शाहरुख मेरे सामने आए, मैं अपनी लाइन भूल गई। मुझे यह घटना हमेशा याद रहेगी।"
 
हालांकि, महीरा को उम्मीद है कि उन्होंने अच्छा काम किया है।

उन्होंने कहा, "कलाकार के रूप में, मैं और अन्य (पाकिस्तान से कलाकारों) हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम कर सकती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश कलाकारों को सम्मान देता है।"

राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'रईस' अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, रईस, महीरा खान, Shah Rukh Khan, Mahira, Raees