विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन की भूमिका के लिए सोनाक्षी को किसने मनाया...

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन की भूमिका के लिए सोनाक्षी को किसने मनाया...
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की भूमिका निभाने के लिए सोनाक्षी का हौसला बढ़ाया उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने और तब जाकर सोनाक्षी तैयार हुई इस किरदार को निभाने के लिए।

दरअसल दाऊद की बहन हसीना पार्कर की ज़िन्दगी पर एक फ़िल्म बनाई जा रही है जिसमें हसीना का रोल सोनाक्षी के पास आया तब वो घबराई हुई थीं और तय नहीं कर पा रही थीं की उन्हें ये भूमिका करनी चाहिए या नहीं। ऐसे में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए मनाया।

सोनाक्षी ने एक अख़बार से बातचीत में कहा की उनके पिता ने उनसे कहा कि ये किरदार निभाना चाहिए क्योंकि ऐसे रोल कभी कभी आते हैं। सोनाक्षी ये भी कहती हैं की उनके पिता के साथ की वजह से ही वह यह फिल्म कर पा रही हैं।

फिलहाल सोनाक्षी इस रोल के लिए काफी उत्साहित हैं और कहती हैं की हसीना के किरदार को ठीक से परदे पर उतारने की हर संभव प्रयास करेंगी। वह हसीना के हाव भाव को और  उनकी भाषा और लहज़े को भी पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

सोनाक्षी को ये भी भरोसा है की दर्शक उनके इस रूप को भी पसंद करेंगे क्योंकि यह दौर महिला प्रधान फिल्मों का है और दर्शक ऐसी फिल्मो को पसंद भी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, हसीना पार्कर, Dawood Ibrahim, Sonakshi Sinha, Shatrughan Singh, Haseena Parkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com