जैकी श्राफ और टाइगर श्राफ (फाइल फोटो)
मुंबई:
जब कोई बेटा कामयाबी की सीढ़ियां चढ़े तो सबसे ज़्यादा ख़ुशी उसके माता पिता को होती है। ज़ाहिर है कि जैकी श्रॉफ़ भी इंसान हैं और जब उनका बेटा टाइगर कामयाब होगा तब ख़ुशी छलकेगी ही। मगर हर किसी का ख़ुशी को इज़हार करने का तरीक़ा अलग होता है। जैकी श्रॉफ़ जब खुश हुए तो उन्होंने ख़ुशी के मारे ज़ोर ज़ोर से सिटी बजानी शुरू कर दी।
दरअसल टाइगर की दूसरी फ़िल्म 'बाग़ी' का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तब टाइगर ने अपने पिता जैकी को घर पर दिखाया। जैकी श्रॉफ़ ने जब टाइगर का काम और बेहतरीन एक्शन देखा तब वो अपनी भावनाओं को दबा नहीं पाए और ज़ोर ज़ोर से सिटी बजाना शुरू कर दिया।
टाइगर ने हमसे बात करते हुए कहा कि "मैंने बाग़ी का ट्रेलर पापा को घर पर दिखाया। वो कुछ भी नहीं बोले बस ज़ोर ज़ोर से सिटी बजा रहे थे"।
वैसे भी जैकी श्रॉफ़ बहुत ही हंसमुख हैं और ज़्यादा नहीं बोलते। जब बोलते हैं तो हंसी मज़ाक का ही अंदाज़ होता है। टाइगर ने कहा कि "वो मज़े से सिर्फ़ इतना बोलते हैं कि जाओ और बिंदास काम करो। मेहनत करो"।
टाइगर की फ़िल्म 'बाग़ी' का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है, ख़ास तौर से टाइगर के एक्शन की खूब सराहना हो रही है। ये फ़िल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
दरअसल टाइगर की दूसरी फ़िल्म 'बाग़ी' का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तब टाइगर ने अपने पिता जैकी को घर पर दिखाया। जैकी श्रॉफ़ ने जब टाइगर का काम और बेहतरीन एक्शन देखा तब वो अपनी भावनाओं को दबा नहीं पाए और ज़ोर ज़ोर से सिटी बजाना शुरू कर दिया।
टाइगर ने हमसे बात करते हुए कहा कि "मैंने बाग़ी का ट्रेलर पापा को घर पर दिखाया। वो कुछ भी नहीं बोले बस ज़ोर ज़ोर से सिटी बजा रहे थे"।
वैसे भी जैकी श्रॉफ़ बहुत ही हंसमुख हैं और ज़्यादा नहीं बोलते। जब बोलते हैं तो हंसी मज़ाक का ही अंदाज़ होता है। टाइगर ने कहा कि "वो मज़े से सिर्फ़ इतना बोलते हैं कि जाओ और बिंदास काम करो। मेहनत करो"।
टाइगर की फ़िल्म 'बाग़ी' का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है, ख़ास तौर से टाइगर के एक्शन की खूब सराहना हो रही है। ये फ़िल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जैकी श्राफ, टाइगर श्राफ, बागी, बागी का ट्रेलर, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Baghi 2, Trailer Of Baghi