विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

अज़हर के बल्ले से इमरान हाश्मी की बल्लेबाज़ी

अज़हर के बल्ले से इमरान हाश्मी की बल्लेबाज़ी
फाइल फोटो
मुंबई:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बल्ले से इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे हैं, बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी वह भी अज़हर की मौजूदगी में।

दरअसल, इमरान हाशमी भूमिका निभाने जा रहे हैं, अज़हरुद्दीन की ज़िन्दगी पर बनने वाली फिल्म 'अज़हर' में और इस भूमिका के लिए इमरान इन दिनों बल्लेबाजी के गुण और बल्लेबाजी की तकनीक सीख रहे हैं। इमरान हाशमी की मदद करने के लिए खुद अज़हर भी इस ट्रेनिंग सेशन में मौजूद होते हैं।

इसी ट्रेनिंग के दौरान एक दिन अज़हर अपना बल्ला अपने साथ ले आए और इमरान को बैटिंग करने के लिए दे दिया, क्योंकि इमरान के साथ अज़हर को भी लगा कि अगर उनका असल बल्ला इस्तेमाल किया जाएगा तो वह ज्यादा अच्छा लगेगा इसलिए न सिर्फ प्रैक्टिस के लिए बल्कि फिल्म की शूटिंग के लिए भी अज़हर ने अपना वह बल्ला इमरान को दे दिया, जिससे उन्होंने देश के लिए कई अन्तरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

अज़हरुद्दीन की जिन्दगी पर बनने वाली इस फिल्म में अज़हर की भूमिका इमरान हाश्मी निभा रहे हैं और इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे एन्थोनी डिसूज़ा। एन्थोनी ने अपनी फिल्म की टीम से खासतौर से इस बल्ले की देखरेख और हिफाज़त करने के आदेश दिए हैं ताकि बल्ले को किसी तरह का नुकसान न हो, क्योंकि शूटिंग पूरी होने के बाद सही सलामत अज़हर को वापस लौटाया जा सके।

इस फिल्म की शूटिंग मई के महीने में शुरू होगी और इसके लिए इमरान ने जनवरी से ही बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, अज़हर, Emran Hashmi, Ajhar, Mohammad Azharuddin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com