मुंबई:
साबरी ब्रदर्स के मशहूर कव्वाल अमजद की कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। संगीत की दुनिया का यह मशहूर नाम कुछ दिनों पहले बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय था।
दरअसल सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वाली 'भर दो झोली' को शामिल किया गया था, जिस पर अमजद ने नाराजगी जताई थी। अजमद ने इस संबंध में फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि उनके पिता ग़ुलाम फरीद साबरी की इस मशहूर कव्वाली को बिना इजाज़त फिल्म में शमिल किया गया। हालांकि बाद में यह मामला सुलझ गया और फिल्म में इस गाने को अदनान सामी ने गाया, जो कि काफ़ी मशहूर हुआ था।
वहीं इससे पहले साल 2008 में आई फ़िल्म 'हल्ला बोल' में अमजद साबरी ने 'मोरे हाजी पिया' कव्वाली गाया था, जो कि काफी मशहूर हुई थी।
दरअसल सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वाली 'भर दो झोली' को शामिल किया गया था, जिस पर अमजद ने नाराजगी जताई थी। अजमद ने इस संबंध में फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि उनके पिता ग़ुलाम फरीद साबरी की इस मशहूर कव्वाली को बिना इजाज़त फिल्म में शमिल किया गया। हालांकि बाद में यह मामला सुलझ गया और फिल्म में इस गाने को अदनान सामी ने गाया, जो कि काफ़ी मशहूर हुआ था।
वहीं इससे पहले साल 2008 में आई फ़िल्म 'हल्ला बोल' में अमजद साबरी ने 'मोरे हाजी पिया' कव्वाली गाया था, जो कि काफी मशहूर हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साबरी ब्रदर्स, अमजद साबरी, सलमान खान, भर दो झोली, कव्वाली, Sabri Brothers, Amjad Sabri, Salman Khan, Bhar Do Jholi Meri, Bajranji Bhaijan, बजरंगी भाईजान