विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

करीना कपूर खान ने माना, 'प्रियंका चोपड़ा ने जो कुछ किया मैं नहीं कर सकती क्‍योंकि....'

करीना कपूर खान ने माना, 'प्रियंका चोपड़ा ने जो कुछ किया मैं नहीं कर सकती क्‍योंकि....'
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में कॅरियर बना पाना संभव नहीं है क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि उनकी जिंदगी की प्राथमिकताएं ‘क्वांटिको’ स्टार से अलग हैं।

फैशन एवं जीवनशैली से जुड़ी पत्रिका ‘वोग’ के आवरण पृष्ठ पर भी दिख चुकीं करीना ने पत्रिका को दिए अपने हालिया इंटरव्यू  में कहा कि वह दुनिया पर विजय नहीं पाना चाहतीं। उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं। मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो कुछ भी किया, वह अद्भुत है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं। मैं एक कामकाजी शादीशुदा महिला बनना चाहती हूं। मेरी जिम्मेदारियां उनसे कहीं अधिक मायने में अलग हैं। मेरे पति हैं, मैं अपना परिवार बढ़ाना चाहती हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं सबकुछ छोड़कर लॉस एंजिलिस नहीं जा सकती। मैं ऐसी नहीं हूं। ये अभिनेत्रियां जिस तरह का काम कर रही हैं, उसके लिए आपके पास बहुत अधिक पाने की ललक और उन्हें उतनी ही खूबसूरती से अंजाम देने के लिए समर्पण होना चाहिए। शायद मैं आलसी भी हूं। मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती, लेकिन मुझे मेरे बलबूते मिली छोटी सी जगह से भी कोई गुरेज नहीं है। यह कुछ वैसा ही बहुत सरल है।' गौरतलब है कि ‘की एंड का’ की अभिनेत्री करीना (35) और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका (33) वर्ष 2004 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘ऐतराज’ में पर्दे पर साथ नजर आई थीं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, हासिल किया, इंटरव्‍यू, Kareena Kapoor Khan, Priyanka Chopra, Achieved, Interview
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com