'किंग खान' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही खाने के शौकीन नहीं हैं, लेकिन हवाई यात्रा के दौरान वह हमेशा भोजन परोसे जाने की राह ताकते रहते हैं।
19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के लिए गए पश्चिम बंगाल की राजधानी गए शाहरुख खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, "उड़ान के दौरान मैं खाना ढूंढ़ता रहता हूं, जबकि मैं कभी भी खाने का शौकीन नहीं रहा हूं..."
उल्लेखनीय है कि 48-वर्षीय शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बैसेडर हैं, और उनके मुताबिक उन्हें कोलकाता की यात्रा करना हमेशा रास आता है। उन्होंने लिखा, "कोलकाता मुझे तुमसे प्यार है... अपने शहर आते हुए हमेशा खुशी होती है..."
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के कार्यक्रम में शाहरुख खान के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं