विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

वेस्ट इज वेस्ट : देखने लायक है फिल्म

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जॉर्ज खान की टूटी-फूटी अंग्रेज़ी आपको हंसाएगी वहीं सालों से बिछड़ी पहली बीवी इला अरुण से जॉर्ज के मिलने के इमोशनल सीन्स हैं।
Mumbai: वेस्ट इज़ वेस्ट 12 साल पहले आई फिल्म ईस्ट इज़ ईस्ट का सीक्वेल है। एक अंग्रेज़ महिला से शादी करके इंग्लैंड में बसा जॉर्ज ख़ान (ओम पुरी) अपने बेटे साज़िद से परेशान है क्योंकि साज़िद जॉर्ज के देश पाकिस्तान कल्चर को समझना ही नहीं चाहता। इसीलिए जॉर्ज साज़िद को पाकिस्तान ले आता है। खुद को अलग माहौल में पाकर साज़िद पहले तो बगावत करता है फिर पाकिस्तानियों से प्यार करने लगता है। जहां जॉर्ज खान की टूटी-फूटी अंग्रेज़ी आपको हंसाएगी वहीं सालों से बिछड़ी पहली बीवी इला अरुण से जॉर्ज के मिलने के इमोशनल सीन्स हैं। जॉर्ज की अंग्रेज़ और पाकिस्तानी बीवियों के डॉयलॉग्स दिल को छू लेते हैं। ओम पुरी ईला अरुण विजय राज और अकीब ख़ान की बेहतरीन परफॉरमेंस। लेकिन अजीब बात है कि जहां फकीर समेत सारे पाकिस्तानी किरदार अंग्रेज़ी बोलते हैं वहीं सिर्फ जॉर्ज की पाकिस्तानी बीवी से पंजाबी बुलवाई गई। फिल्म में कहीं कहीं डॉक्यूमेंट्री जैसा फील भी है। डायरेक्टर एंडी डेमनी और राइटर अय्यूब ख़ान दिन की वेस्ट इज़ वेस्ट बॉलीवुड की तर्ज पर बनी फिल्म है जहां बाप को बेटा पत्नी को पति और दूल्हे को दुल्हन मिल जाती है। वेस्ट इज़ वेस्ट ज़रूर देखिए लेकिन याद रखिए भारतीय और विदेशी कलाकारों को लेकर बनी ये फिल्म अंग्रेज़ी में है। फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इज वेस्ट, समीक्षा, फिल्म