विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

मेरी जुदा पोशाक देखने को 'जंजीर' देखें : माही

मेरी जुदा पोशाक देखने को 'जंजीर' देखें : माही
आगामी फिल्म जंजीर में माही दिखेंगी इस अवतार में।
मुंबई: आगामी फिल्म 'जंजीर' में दिखने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल का कहना है कि प्रशंसकों को उनके हटकर लिबास देखने के लिए इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

रविवार को माही यहां चल रहे लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) में डिजायनर प्रिया कटारिया के विंटर/फेस्टिव 2013 के लिए रैंप पर चलीं। कटारिया ने इस फिल्म के लिए भी उनकी पोशाक डिजायन की हैं।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए माही ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रिया श्रेष्ठ डिजायनर हैं। मैं उनके परिधान पसंद करती हूं। वह आपको आकर्षण व मोहकता का अहसास कराती हैं। उन्होंने आज मुझे इतना भव्य बना दिया।" आगे माही ने कहा, "मेरी पोशाकों और रूप के लिए 'जंजीर' देखें।"

वहीं कटारिया ने माही को श्रेष्ठ बता कहा, "मेरे लिए माही सर्वश्रेष्ठ थीं। भव्य अभिनेत्री को और अधिक स्टाइल देना उत्साहित नहीं करता। बतौर अभिनेत्री माही बेहतर हैं और अभी तक भारतीय परिधानों में ही देखी गई थीं। वह इसके जरिए दिव्य बन गईं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुदा पोशाक, जंजीर, माही, Zanjeer, Mahi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com