मुंबई:
अभिनेता शाहरुख खान ने देश की सुरक्षा में हर पल तैनात जवानों के लिए एक कविता के रूप में विशेष संदेश लिखा है.
50 वर्षीय शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'संदेश2सोल्जर्स' पहल के तहत सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की. इससे पहले आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने ट्विटर पर जवानों के लिए अपने संदेश डाले थे.
क्लिप में शाहरुख ने कहा, 'पूरी दुनिया में सभी को दीपावली की मुबारकवाद और खासतौर पर हमारे जवानों को, जो सीमाओं पर और देश में दूसरी जगहों पर सुरक्षा संभाल रहे हैं.' उन्होंने लिखा कि जवानों के परिवारों और बच्चों को अच्छी सेहत की भी कामना.
शाहरुख ने बताया कि उन्होंने एक कविता भी लिखी है, जिसका हिंदी तजरुमा कुछ इस तरह है, 'हमारे पांव कालीन पर हैं, उनके पैर मैदान में. हमारे दिन स्थिर हैं, उनके सामने नई चुनौतियां. हमारी रातें आनंदमयी हैं, उनकी तनावपूर्ण.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
50 वर्षीय शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'संदेश2सोल्जर्स' पहल के तहत सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की. इससे पहले आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने ट्विटर पर जवानों के लिए अपने संदेश डाले थे.
Wishing everyone a Happy Diwali. May the Festival of Lights bring with it brightness and goodness in all our lives. Be safe and enjoy. pic.twitter.com/iuHMQpAMgd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2016
क्लिप में शाहरुख ने कहा, 'पूरी दुनिया में सभी को दीपावली की मुबारकवाद और खासतौर पर हमारे जवानों को, जो सीमाओं पर और देश में दूसरी जगहों पर सुरक्षा संभाल रहे हैं.' उन्होंने लिखा कि जवानों के परिवारों और बच्चों को अच्छी सेहत की भी कामना.
शाहरुख ने बताया कि उन्होंने एक कविता भी लिखी है, जिसका हिंदी तजरुमा कुछ इस तरह है, 'हमारे पांव कालीन पर हैं, उनके पैर मैदान में. हमारे दिन स्थिर हैं, उनके सामने नई चुनौतियां. हमारी रातें आनंदमयी हैं, उनकी तनावपूर्ण.'
I sent my #Sandesh2Soldiers. This Diwali let us all remember our soldiers! via NM App https://t.co/3ibPg9wFLg https://t.co/hfHtGmk9pS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिनेता शाहरुख खान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संदेश2सोल्जर्स, सोशल मीडिया, आमिर खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, Shah Rukh Khan, Poem, #Sandesh2Soldiers, Social Media, PM Narendra Modi, Aamir Khan, Salman Khan