भोंसले मिलिट्री स्कूल में विवेक
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी इस साल करगिल विजय दिवस मनाया और इसके लिए वो ख़ास तौर से गए नागपुर के भोंसले मिलिट्री स्कूल में।
1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर हर भारतीय गर्व करता है। इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जीत का जश्न भी मनाया गया। इसी जीत के जश्न को मानाने विवेक ओबेरॉय मिलिट्री स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्र्द्धांजलि दी और विजय दिवस मनाया।
हालांकि इन दिनों विवेक फ़िल्म 'मस्ती' के तीसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं मगर जैसे ही उन्हें भोंसले मिलिट्री स्कूल से न्योता मिला, विवेक समय निकालकर इस विजय दिवस को मनाने नागपुर पहुंच गए।
इस मौक़े पर विवेक ने मिलिट्री के साथ खाना खाया, उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि "मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं यहां हूं अपने रियल हीरो को याद करने के लिए जो बहादुर हैं, जिन्होंने 16 साल पहले हमारी और देश की हिफाज़त के लिए अपनी जान की क़ुर्बानियां दीं"।
1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर हर भारतीय गर्व करता है। इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जीत का जश्न भी मनाया गया। इसी जीत के जश्न को मानाने विवेक ओबेरॉय मिलिट्री स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्र्द्धांजलि दी और विजय दिवस मनाया।
हालांकि इन दिनों विवेक फ़िल्म 'मस्ती' के तीसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं मगर जैसे ही उन्हें भोंसले मिलिट्री स्कूल से न्योता मिला, विवेक समय निकालकर इस विजय दिवस को मनाने नागपुर पहुंच गए।
इस मौक़े पर विवेक ने मिलिट्री के साथ खाना खाया, उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि "मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं यहां हूं अपने रियल हीरो को याद करने के लिए जो बहादुर हैं, जिन्होंने 16 साल पहले हमारी और देश की हिफाज़त के लिए अपनी जान की क़ुर्बानियां दीं"।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विवेक ओबेरॉय, भोंसले मिलिट्री स्कूल, नागपुर, करगिल दिवस, Vivek Oberoi, Kargil Victory Day, Bhonsle Military School, Nagpur