विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

हाईकोर्ट के जज ने देखी 'विश्वरूपम', फैसला सोमवार को संभव, मलेशिया में भी बैन

हाईकोर्ट के जज ने देखी 'विश्वरूपम', फैसला सोमवार को संभव, मलेशिया में भी बैन
चेन्नई: कमल हासन की मेगा बजट की फिल्म 'विश्वरूपम' पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दो हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगाए जाने की समीक्षा करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट के एक जज ने आज इस फिल्म को देखी।

इधर, मलेशिया में भी इस फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है।

हालांकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी थी और शुक्रवार को रिलीज किया जाना था, लेकिन 23 जनवरी को तमिलनाडु सरकार ने मुस्लिम संगठनों के विरोध के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंकाओं के चलते इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कमल हासन ने प्रतिबंध को 'सांस्कृतिक आतंकवाद' करार देते हुए था, इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रतिबंध हटाने का आदेश देने से इनकार करते हुए कहा था कि सप्ताहांत में एक जज इस फिल्म को देखेंगे, जिसके बाद संभवत: सोमवार को अगली सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया जा सकता है।

शुक्रवार को दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत भी कमल हासन के साथ खड़े हुए और उन्होंने मुस्लिम संगठनों से फिल्म को रिलीज़ होने देने की अपील की। रजनीकांत ने कमल हासन को अपना 40 साल पुराना दोस्त बताया और कहा कि कमल एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचाते।

रजनीकांत ने एक बयान में कहा, "सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने के बावजूद कमल हासन ने मुस्लिम भाइयों की मांग के अनुरूप उनके लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी। हासन का यह कार्य मुस्लिम समुदाय के प्रति उनके प्यार, और सम्मान की भावना को दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "फिल्म निर्माण में 100 करोड़ रुपये लगा देने वाले कमल के सामने आ रही परेशानियों में मैं उनके साथ हूं। कमल कोई आम कलाकार नहीं हैं। वह एक महान कलाकार हैं, जो तमिल सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर गए। मैं मुस्लिम भाइयों से निवेदन करता हूं कि वे इस मामले में आगे आएं और पूर्ण प्रतिबंध की अपनी मांग को छोड़ दें।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमल हासन, विश्वरूपम, रजनीकांत, Kamal Haasan, Vishwaroopam, Rajinikanth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com