नई दिल्ली:
निर्देशक पा. रंजीत के निर्देशन में बन रही तमिल फिल्म 'काला' के सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता नाना पाटेकर की जुगलबंदी नजर आ रही है. इस तस्वीर में एक-दूसरे के गले में बाहें डाले रजनीकांत और नाना हंसते हुए नजर आ रहे हैं. अनुभवी अभिनेता नाना इस फिल्म में एक क्रूर, षड्यंत्रकारी राजनेता का किरदार निभा रहे हैं. आईएएनएस के एक सूत्र के मुताबिक, "इस फिल्म में नाना एक सख्त, क्रूर राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रहे हैं. यह बहुत ही शक्तिशाली भूमिका है. इसमें दर्शकों को उनके और रजनी सर के बीच का प्यार और तकरार देखने को मिलेगी." फिल्म में रजनीकांत नाना की राजनीतिक पार्टी का विरोध करते हैं और मुंबई में तमिल लोगों के बराबर अधिकारों की मांग करते दिखाई देंगे.
अभिनेता धनुष द्वारा निर्मित इस फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंजक त्रिपाठी, समुतिराकणि और साक्षी अग्रवाल भी शामिल हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
मुंबई में एक महीने की शूटिंग के बाद फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग 10 जुलाई से होगी. फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग धारावी की झुग्गियों की तरह बनाए गए सेट पर होगी.#Kaala #KaalaKarikaalan With @nanagpatekar @v4umedia1 @rameshlaus @LMKMovieManiac @vbzu @SSMusicTweet @sathishmsk @geejeyz pic.twitter.com/NOW4C7WCbu
— Rajinikanth Fans (@Rajnikanth_FC) June 29, 2017
अभिनेता धनुष द्वारा निर्मित इस फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंजक त्रिपाठी, समुतिराकणि और साक्षी अग्रवाल भी शामिल हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं