फिल्म 'वीआईपी' 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीआईपी' का सीक्वल है.
नई दिल्ली:
साउथ सुपरस्टार धनुष और काजोल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'वीआईपी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. धनुष और काजोल ने रविवार रात फिल्म का पहला ट्रेलर ट्विटर पर फैन्स के साथ साझा किया. फिल्म के जरिए 2 दशक बाद काजोल तमिल सिनेमा में वापसी कर रही हैं. इससे पहले 1997 में आई तमिल फिल्म 'मिनसारा कनवू' में काजोल नजर आई थीं. बात करें नई फिल्म के ट्रेलर कि तो लगभग ढाई मिनट का यह ट्रेलर काफी मजेदार है. इसमें धनुष इंजीनियर रधुवरन और काजोल एक कॉर्पोरेट कंपनी की मालकिन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं. धनुष, काजोल और फिल्म की टीम ने 'वीआईपी 2' का ट्रेलर रविवार को मुंबई के ऑडियो लॉन्च में रिलीज हुआ. यह 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीआईपी' का सीक्वल है.
ट्रेलर में धनुष के किरदार रघुवरन को मजाकियां तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है. उसे एक जॉबलेस लड़के के किरदार में दिखाया है. साफ है कि यह 'वीआईपी' में उनके किरदार का ही एक्सटेंशन है. ट्रेलर से स्पष्ट है कि कहानी धनुष और काजोल के टकराव पर आधारित है. काजोल इसमें एक सफल और शातिर कारोबारी महिला के किरदार में हैं.
देखें: ट्रेलर का वीडियो...
फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
फिल्म में वसुंधरा का किरदार निभाएंगी काजोल.
धनुष 'रघुवरन' के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक बेरोजगार युवा है.
ट्रेलर में धनुष के किरदार रघुवरन को मजाकियां तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है. उसे एक जॉबलेस लड़के के किरदार में दिखाया है. साफ है कि यह 'वीआईपी' में उनके किरदार का ही एक्सटेंशन है. ट्रेलर से स्पष्ट है कि कहानी धनुष और काजोल के टकराव पर आधारित है. काजोल इसमें एक सफल और शातिर कारोबारी महिला के किरदार में हैं.
देखें: ट्रेलर का वीडियो...
फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं