
फिल्म 'वीआईपी' 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीआईपी' का सीक्वल है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेरोजगार युवा के किरदार में धनुष तो कारोबारी महिला के रूप में काजोल
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने किया फिल्म का निर्देशन
'वीआईपी 2' 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीआईपी' का सीक्वल है


ट्रेलर में धनुष के किरदार रघुवरन को मजाकियां तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है. उसे एक जॉबलेस लड़के के किरदार में दिखाया है. साफ है कि यह 'वीआईपी' में उनके किरदार का ही एक्सटेंशन है. ट्रेलर से स्पष्ट है कि कहानी धनुष और काजोल के टकराव पर आधारित है. काजोल इसमें एक सफल और शातिर कारोबारी महिला के किरदार में हैं.
देखें: ट्रेलर का वीडियो...
फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं