विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

VIP 2 : रजनीकांत ने किया धनुष की फिल्‍म का मुहूर्त, काजोल भी होंगी इस फिल्‍म का हिस्‍सा

VIP 2 : रजनीकांत ने किया धनुष की फिल्‍म का मुहूर्त, काजोल भी होंगी इस फिल्‍म का हिस्‍सा
नई दिल्‍ली: गुरुवार को रजनीकांत के दामाद और साउथ के सुपर स्‍टार धनुष ने अपनी 2014 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म वेलई पट्टाधारी  (वीआईपी) के सीक्‍वेल का आज मुहूर्त शॉर्ट हुआ. अपने दामाद की इस फिल्‍म का मुहूर्त शॉर्ट के मौके पर सुपरस्‍टार रजनीकांत भी पहुंचे और फिल्‍म का पहला फ्लैप भी उन्‍होंने दिया. लेकिन जहां इस फिल्‍म से रजनीकांत का नाम जुड़ा है वहीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा इस फिल्‍म से 20 साल बाद किसी तमिल फिल्‍म में फिर से नजर आने वाली है. धनुष स्‍टारर इस फिल्‍म में काजोल भी नजर आने वाली हैं.

यह फिल्‍म तमिल और तेलगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्‍म को रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या डायरेक्‍ट करेंगी और धनुष इस फिल्‍म में लीड रोल करेंगे. सौन्‍दर्या ने ट्वीट कर बताया कि एक्‍ट्रेस काजोल भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा होंगी. काजोल ने 1997 में ' मिनसारा कानाव्‍यू' नामक तमिल फिल्‍म में काम किया था. जिसमें वह प्रभू देवा और अरविंद स्‍वामी के साथ नजर आयी थीं. यह उनकी पहली और अकेली तमिल फिल्म थी. यानी 20 साल बाद काजोल किसी तमिल फिल्‍म में नजर आएंगी.
 
धनुष की शादी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्‍वर्या से हुई है. ऐश्‍वर्या शहर से बाहर होने के चलते इस मौके पर परिवार के साथ मौजूद नहीं थीं. ऐश्‍वर्या ने ट्वीट कर के न होने पर दुख जताया और पूरी टीम को बधाई दी.  इस मौके पर रजनीकांत अपनी पत्‍नी लता के साथ वहां पहुंचे.
 
इस फिल्‍म को लेकर रजनीकांत ने ट्वीट किया और 'वीआईपी 2' की पूरी टीम को बधाई दी. वहीं धनुष ने रजनीकांत के साथ के फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि इससे ज्‍यादा 'मैं क्‍या मांग सकता हूं. धन्‍यवाद थलाईवा. आप सब की दुआओं के साथ आज से फिल्‍म की शुरुआत हो रही है.'
 
सौन्‍दर्या ने फिल्‍म 'कोचाद्दियां' से एक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्‍म में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajnikanth Daughter, Rajnikant, Soundrya Rajnikanth, DHANUS, VIP 2, Kajol, Kajol In Tamil Film, रजनीकांत, सौन्‍दर्या रजनीकांत, धनुष, काजोल, काजोल तमिल फिल्‍म, वीआईपी 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com