
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विन डीजल का कहना, बॉलीवुड में बनती हैं मसाला फिल्में
पहली बार भारत आने के बाद अब डीजल भी चाहते हैं बॉलीवुड में काम करना
हॉलीवुड फिल्म 'xXx 3' के बाद फिर दीपिका के साथ करना चाहते हैं काम
हॉलीवुड स्टार विन डीजल का मानना है कि बॉलीवुड मनोरंजन से भरपूर फिल्में बनाता है. लेकिन बॉलीवुड में आकर भी उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण ही हैं. उन्होंने यहां काम करने की इच्छा तो जातायी है लेकिन दीपिका के साथ. हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में दीपिका के साथ काम करने के बाद डीजल बॉलीवुड की दुनिया को बेहतर तरीके से समझने लगे हैं. बता दें कि जब पिछले सप्ताह विन अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तो उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में 'लुंगी डांस' भी किया था.

'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' ने डीजल के हवाले से बताया, 'जो इस तरह की फिल्में बनाते हैं वह इसमें अन्य लोगों की ही तरह जादुई असर डालते हैं. मैं भी फिल्मों में इसी तरह का जादू भरना चाहता हूं. मैं चीजों में अंतर खोजने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मुझे चीजों में समानताएं पसंद हैं.'
विन हाल ही में जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे, तब उन्होंने लोगों के सामने दीपिका की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने दीपिका को 'परी' जैसी संज्ञा से सजाया था. इस बार भी विन डीजल ने दीपिका को ही तवज्जो दी. जब डीजल से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह बॉलीवुड में किस तरह की भूमिका करना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं दीपिका पादुकोण के साथ कोई भी भूमिका कर सकता हूं.'

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विन डीजल ने कहा, 'मैं पिछले 4 सालों से दीपिका के साथ काम करना चाहता था. ' विन दीपिका की तारीफ करते हुए सिर्फ यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को ऐंजल (परी) और क्वीन (रानी) तक कह दिया.
(एजेंसी आईएएनएस के इनपुट से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज, Xxx 3 Film, Xxx 3 Deepika Padukone, Vin Diesel, Bollywood Films, Xxx Indian Primiere, Bollywood News In Hindi, XXx : द रिटर्न ऑफ जैंडर केज, दीपिका पादुकोण, विन डीजल, दीपिका पादुकोण विन डीजल, बॉलीवुड फिल्में