विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

विन डीजल को याद आए 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अपने साथी पॉल वॉकर

विन डीजल को याद आए 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अपने साथी पॉल वॉकर
पॉल वॉकर की नवंबर 2013 में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी
लॉस एंजेलिस: अभिनेता विन डीजल ने दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, विन डीजल ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' की पहले सप्ताह की शूटिंग का जिक्र भी किया है।

तस्वीर में वॉकर और डीजल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। डीजल ने तस्वीर के साथ लिखा, 'फिल्म के दल के कई कर्मचारियों ने जिन्होंने 'फास्ट' सीरीज की पिछली फिल्मों में काम किया था, वे हमें फिर से एक खास फिल्म बनाने में मदद करने के लिए साथ हैं।'

उन्होंने लिखा, 'उनमें से एक ने साप्ताहंत में आकर मुझसे कहा कि हम इस फिल्म में जो कर रहे हैं, वह बेहद उत्कृष्ट है। फिर उसने मेरी ओर देखकर कहा पॉल गर्वित होंगे।'

डीजल, लुडाक्रिस, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टाथम, मिशेल रोड्रिग्ज और चार्ल्स थेरॉन अभिनीत फिल्म अमेरिका में 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विन डीजल, पॉल वॉकर, इंस्टाग्राम, फास्ट एंड फ्यूरियस 8, शूटिंग, Vin Diesel, Paul Walker, Fast 8, Fast & Furious, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com