करीना कपूर की फाइल फोटो
मुंबई:
हाल ही में रिलीज़ हुई करीना कपूर की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' बहुत ही बड़ी हिट हुई मगर करीना कपूर को इसका क्रेडिट नहीं मिला और सारी वाहवाही सलमान ख़ान लेकर चले गए। वैसे भी ये फ़िल्म सलमान ख़ान की ही थी जिसमें करीना कपूर का किरदार महज़ सपोर्ट करने वाला था। मगर अब करीना तैयार हैं कुछ ऐसी फ़िल्में लेकर आने के लिये जिसमें उनके लिये भी काफ़ी कुछ है और वो काफ़ी कुछ करना चाहती हैं।
दरअसल करीना की 2 फ़िल्में आने वाली हैं जिसमें उनकी भूमिका बहुत उम्दा है जिसमें पहली फ़िल्म है अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म 'उडता पंजाब' और दूसरी फ़िल्म है निर्देशक आर बाल्की की फ़िल्म 'की एंड का'।करीना इन फ़िल्मों को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और इसलिये करीना ने कहा है कि अगले 2 सालों तक वह ऐसी फ़िल्मों में नज़र आएंगी जिसमें उनकी भूमिका न सिर्फ़ अहम होगी बल्कि कुछ अभिनय दिखाने का भी मौक़ा मिलेगा। करीना ने दोनों फ़िल्मों की तारीफ़ करते हुए कहा है कि 'उडता पंजाब' की कहानी का जवाब नहीं और आर बाल्की की फ़िल्म के लिये वो बेक़रार हैं।
अपने करियर को कुछ और नया मोड़ देने के लिये करीना इन दिनों ऐसी ही पिल्में ढ़ूंढ रही हैं जिसमें अभिनय दिखाने का मौक़ा मिले और इसके लिये वो युवा और नए निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार हैं क्योंकि उनके पास नए आईडियाज़ होते हैं और करीना को भी अब अच्छी कहानी की समझ आ चुकी है।
दरअसल करीना की 2 फ़िल्में आने वाली हैं जिसमें उनकी भूमिका बहुत उम्दा है जिसमें पहली फ़िल्म है अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म 'उडता पंजाब' और दूसरी फ़िल्म है निर्देशक आर बाल्की की फ़िल्म 'की एंड का'।करीना इन फ़िल्मों को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और इसलिये करीना ने कहा है कि अगले 2 सालों तक वह ऐसी फ़िल्मों में नज़र आएंगी जिसमें उनकी भूमिका न सिर्फ़ अहम होगी बल्कि कुछ अभिनय दिखाने का भी मौक़ा मिलेगा। करीना ने दोनों फ़िल्मों की तारीफ़ करते हुए कहा है कि 'उडता पंजाब' की कहानी का जवाब नहीं और आर बाल्की की फ़िल्म के लिये वो बेक़रार हैं।
अपने करियर को कुछ और नया मोड़ देने के लिये करीना इन दिनों ऐसी ही पिल्में ढ़ूंढ रही हैं जिसमें अभिनय दिखाने का मौक़ा मिले और इसके लिये वो युवा और नए निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार हैं क्योंकि उनके पास नए आईडियाज़ होते हैं और करीना को भी अब अच्छी कहानी की समझ आ चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करीना कपूर खान, बॉलीवुड, बजरंगी भाईजान, उडता पंजाब, की एंड का, Kareena Kapoor Khan, Bollywood, Bajrangi Bhaijaan, Udta Punjab, Ki And Ka