विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

दर्शकों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता : अभिषेक

मुंबई: 'रॉक ऑन' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर फिल्म को बॉक्सऑफिस पर सफलता दिलाने की होड़ में शामिल होना पसंद नहीं करते।

अभिषेक ने बताया, "मैं सप्ताहंत होने वाले फायदे पर ध्यान नहीं देता, मुझे विश्वास है कि लोग मेरी फिल्म देखने आएंगे।"

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'रॉक ऑन' के बाद वे अपनी अगली फिल्म 'काई पो चे' के निर्देशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म चेतन भगत की किताब 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आधारित है। अभिषेक मानते हैं कि दर्शकों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।

अभिषेक ने कहा, "हम दर्शकों को बेवकूफ नहीं बना सकते। ये आम धारणा है कि लोग फिल्म देखने के लिए पैसे खर्च करेंगे और हम इसके द्वारा अपना सारा पैसा निकाल लेंगे। जो गलत है।"

'काई पो चे' फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साद और राजकुमार यादव हैं। फिल्म अगले साल जनवरी में प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Kapoor, Film Viewers, अभिषेक कपूर, फिल्म दर्शक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com