
फोटो एएफपी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विद्या बालन ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्होंने भांग पी ली थी
होली के दिन घंटों हंसती रही थीं विद्या
जल्द ही फिल्म 'बेगम जान' में आने वाली हैं नजर
विद्या ने कहा, 'मेरा पसंदीदा होली गीत निश्चित रूप से 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे' होगा. जब आप होली के बारे में सोचते हैं, तो आप इसी गीत के बारे में सोचते हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरी पसंदीदा होली मिठाई इमरती है.' बता दें कि विद्या बालन जल्द ही श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'बेगम जान' में नजर आने वाली हैं.

'बेगम जान' साल 2015 में आई बंगाली फ़िल्म ‘राजकहिनी' की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है. बता दें कि विद्या की इस फिल्म में इला अरुण, गौहर खान, पल्लवी शारदा और रजिता कपूर समेत 11 एक्ट्रेसेस नजर आएंगीं. विद्या इस फिल्म में 1947 में भारत के विभाजन के समय के एक वैश्यालय की मैडम बनी नजर आएंगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं