विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2012

वीना मलिक अब लोगों को 'छन्नो' बनकर लुभाएंगी

नई दिल्ली: वीना मलिक अब कैटरीना कैफ के आइटम नंबर 'चिकनी चमेली...' को टक्कर देने की कोशिश में हैं। वीना मलिक पर हाल ही में एक आइटम नंबर फिल्माया गया है।

वीना का पहला आइटम नंबर है रूमी जाफरी की फिल्म 'गली-गली में चोर है' के लिए जिसमें वह 'छन्नो' बनकर लोगों को लुभाती दिखाई देंगी। कैट और वीना के आइटम नंबर में एक ही समानता है कि दोनों को देसी लुक में पेश किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Veena Malik, Veena Perform Item Girl As Channo, वीना मलिक, वीना बनी छन्नो, वीना का आइटम नंबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com