विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

'डर' और 'बाजीगर' का रिमेक बनाना चाहते हैं वरुण धवन

'डर' और 'बाजीगर' का रिमेक बनाना चाहते हैं वरुण धवन
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में शाहरुख के साथ पहली बार साथ आ रहे हैं वरुण धवन। गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'मॉई नेम इज़ ख़ान' में वरुण ने बतौर सहायक निर्देशक काम किया था और शाहरुख थे इस फिल्म के हीरो। लेकिन अब यह दोनों जब साथ दिखे फिल्म दिलवाले के गाने 'मनमा इमोसन जागे' के लॉन्च के वक्त।

इस मौके पर लोगों ने पूछ ही लिया कि अगर उन्हें शाहरुख की कोई रिमेक करने के लिए कहा जाए तो उनकी पसंद क्या होगी? इस पर वरुण का जवाब था कि वे शाहरुख की एक नहीं बल्कि दो फिल्मों का रिमेक करना चाहेंगे। इनमें एक है डर और दूसरी बाजीगर। उनका कहना है कि जब वे हल्की फुल्की मनोरंजक फिल्में करते हैं तो उसके बाद उनके अन्दर बदले के अहसास जागते हैं। वरुण की यह बात मजाक सही पर यह मजाक नहीं की वे शाहरुख की इन दोनों फिल्मों के फ़ैन हैं और वे यह फिल्में करना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण धवन, फिल्म बाजीगर, डर, बॉलीवुड, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, Varun Dhavan, Bazigar, Dar, Bollywood, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com