विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2015

वरुण धवन के हौसले बुलंद, 'एबीसीडी2' के लिए खुद किया स्‍टंट

मुंबई : अभिनेता वरुण धवन के हौसले बुलंद हैं और जोखिम भरे हैरतअंगेज स्टंट भी खुद ही कर रहे हैं। वरुण ने आनेवाली फ़िल्म 'एबीसीडी2' के लिए खुद ही स्टंट किया और 5000 फ़ीट की ऊंचाई से खुद ही छलांग लगाई।

इतनी ऊंचाई से कूदने के लिए या कोई खतरनाक स्टंट के लिए आम तौर पर स्पेशलिस्ट स्टंट मैन या बॉडी डबल होता है जो हीरो की जगह ऐसे करतब दिखता है। मगर जब फ़िल्म 'एबीसीडी2' के इस 5000 फ़ीट ऊंचाई से कूदने के लिए स्टंट मैन को बुलाया गया तब फ़िल्म के हीरो वरुण धवन ने उसे मना कर दिया और इस करतब को खुद ही करने का फैसला किया। इन तस्वीरों में भी वरुण के स्टंट को देखा जा सकता है।



हालांकि ऐसे स्टंट के लिए सुरक्षा की ढेर सारी चीज़ें होती हैं फिर भी ऐसे स्टंट हीरो नहीं करते मगर वरुण के हौसले बुलंद हैं। वरुण की पिछली फ़िल्म 'बदलापुर' भी हिट हो गई और शायद इसी लिए वो अपनी फिल्मो के लिए और अपने किरदारों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हालांकि फ़िल्म 'एबीसीडी2' डांस पर आधारित है मगर फ़िल्म में इस तरह का एक्शन और स्टंट देखना भी दिलचस्प होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण धवन, बॉलीवुड, स्‍टंट, ऐक्‍शन, एबीसीडी2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com