
वाहबिज इन दिनों सीरिलय 'बहू हमारी रजनीकांत' में नजर आ रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाहबिज ने कहा, मैं और विवियन दोनों आगे बढ़ चुके हैं
पंकित को डेट करने पर वाहबिज ने कहा कोई नहीं ले सकता विवियन की जगह
वाहबिज पति से एक साल से और पंकित पत्नी से 2 साल से रह रहे हैं अलग
लेकिन जहां वाहबिज अपने टीवी स्टार पति से अलग हो रही हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह इन दिनों अपने टीवी शो 'बहू हमारी रजनीकांत' में देवर बनने वाले पंकित ठक्कर से उनके रिश्ते की खबरें भी मीडिया में आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरअसल सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' में वाहबिज के देवर के किरदार में नजर आने वाले पंकित ठक्कर ने भी अपनी पत्नी प्राची चौली से अलग होने का फैसला लिया है. पंकित और प्राची पिछले 17 साल से शादीशुदा हैं.
साल 2001 में 'कभी सौतन कभी सहेली' से डेब्यू करने वाले पंकित ने हाल ही में प्राची से अलग होने का खुलासा किया है और यह दोनों, दो साल से अलग रह रहे हैं. इसी बीच पंकित और वाहबिज के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आई हैं. हालांकि वाहबिज ने पंकित को डेट करने की खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है.
इसी इंटरव्यू के दौरान वाहबिज ने कहा, 'मैं पंकित की शादी पर बात करने वाली कोई नहीं होती. हम सिर्फ बिजनेस पार्टनर हैं और बाकी सब सिर्फ लोगों के छोटे दिमाग की उपज है.' वाहबिज ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय मैं किसी भी दूसरे आदमी के बारे में इस समय सोच रही हूं. विवियन को भूलने में मुझे शायद पूरी जिंदगी लगेगी. मैंने उसे बहुत प्यार किया था और उसकी जगह मेरी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता है.'
बता दें कि विवियन और वाहबिज दोनों अपने पहले सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर मिले थे और 2 साल के रिश्ते के बाद इन दोनों ने 7 जनवरी, 2013 में शादी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं