फिल्म दम लगा के हईशा के एक दृश्य में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर.
नई दिल्ली:
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म दम लगा के हईशा में संध्या नाम की अधिक वजन वाली लड़की भूमिका निभा चुकी भूमि पेडनेकर का कहना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. सोमवार को इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म को दो साल पूरे हुए, इस मौके पर भूमि ने यह बात कही. फिल्म के दो साल पूरे होने की खुशी ट्विटर पर शेयर करते हुए भूमि ने लिखा, "मेरी जिंदगी बदलने वाले दिन को दो साल पूरे. दम लगा के हईशा से अधिक खास कुछ भी नहीं हो सकता."
दम लगा के हईशा में शादी के बाद एक जोड़े के बीच होने वाले प्यार को दिखाया गया था. फिल्म में भूमि के किरदार को काफी पसंद किया गया था और फिल्म के बाद अपने वेट लॉस को लेकर भी भूमि लम्बे समय तक खबरों में बनी हुई थीं. यहां पढ़ें भूमि का ट्वीटः
भूमि और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक बार फिर शुभ मंगल सावधान में नजर आने वाली है. कलर्स येलो और इरोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.
इसके अलावा भूमि ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म दो जून को रिलीज होने वाली है.
दम लगा के हईशा में शादी के बाद एक जोड़े के बीच होने वाले प्यार को दिखाया गया था. फिल्म में भूमि के किरदार को काफी पसंद किया गया था और फिल्म के बाद अपने वेट लॉस को लेकर भी भूमि लम्बे समय तक खबरों में बनी हुई थीं. यहां पढ़ें भूमि का ट्वीटः
2 years to the day my life changed #dumlagakehaisha nothing can be as special as you @Sharatkatariya @ayushmannk @yrf #2yrsofdlkh pic.twitter.com/EUE5kDH1eA
— bhumi pednekar (@psbhumi) February 27, 2017
भूमि और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक बार फिर शुभ मंगल सावधान में नजर आने वाली है. कलर्स येलो और इरोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.
इसके अलावा भूमि ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म दो जून को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दम लगा के हईशा, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, Dum Laga Ke Haisha, Bhumi Pednekar, Ayushmann Khurana