मिस टनकपुर हाज़िर हो फिल्म का दृश्य...
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार दो और हिन्दी फिल्मों 'मिस टनकपुर हाजिर हो' और 'इश्क के परिंदे' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। ये निर्णय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 'मिस टनकपुर' के निर्माता ने सूचित किया था कि फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है और इसके 90 प्रतिशत कलाकार भी इसी प्रदेश के हैं। फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार और समाज में फैले अंधविश्वास और अन्य बुराईयों को लक्ष्य करके व्यंग्य किया गया है।
इसी तरह 'इश्क के परिंदे' की भी अधिकांश शूटिंग लखनऊ में हुई है और ज्यादातर कलाकार भी उत्तर प्रदेश के ही हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 'मिस टनकपुर' के निर्माता ने सूचित किया था कि फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है और इसके 90 प्रतिशत कलाकार भी इसी प्रदेश के हैं। फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार और समाज में फैले अंधविश्वास और अन्य बुराईयों को लक्ष्य करके व्यंग्य किया गया है।
इसी तरह 'इश्क के परिंदे' की भी अधिकांश शूटिंग लखनऊ में हुई है और ज्यादातर कलाकार भी उत्तर प्रदेश के ही हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश सरकार, मिस टनकपुर हाजिर हो, इश्क के परिंदे, टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, Uttar Pradesh Government, Miss Tanakpur Haazir Ho, Ishq Ke Parindey, Tax Free In Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav