ट्विंकल खन्ना की किताब का लोकापर्ण
18 अगस्त की शाम अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकीं अब लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना के नाम रही। उनकी पहली किताब- मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी- मुंबई में लॉन्च की गई। इस मौके पर ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं जिन्होंने किताब का लोकापर्ण किया।
दर्शकदीर्घा में जया बच्चन, सुसैन रोशन, सोनाली बेंद्रे भी थीं। लेकिन मजेदार यह रहा कि अक्षय कुमार और उनके करीबी दोस्त आमिर खान व करण जौहर भी स्टेज पर ट्विंकल के साथ मौजूद थे जिन्होंने पूरे माहौल में हंसी का तड़का लगाया।
इस दौरान ट्विंकल की किताब के इर्द गिर्द मजाकिया 'स्टेटमेंट' देते हुए 'इंसल्ट' पर किसने क्या कहा, पढ़ें:
- हम सबमें अलग अलग तरह की काबीलियत हैं। ट्विंकल खन्ना की काबीलियत लोगों की 'बेइज्जती' करना: आमिर खान
- ट्विंकल खन्ना इकलौती इंसान हैं जो मेरे बचपन पर भी दाग लगा सकती हैं: करण जौहर
- मैंने ट्विंकल की अक्षय से शादी में योगदान दिया है। क्योंकि, ट्विंकल ने कहा था कि यदि मेला फ्लॉप हो गई तो वह शादी कर लेंगी। : आमिर खान
- ट्विंकल मेरी फिल्म बेबी की तरह हैं, एक खतरनाक मिशन जिसका अंत सुहावना हो: अक्षय कुमार
- ट्विंकल के लिए फिल्म टाइटल यह हो सकता है- हंटरवाली।: आमिर खान
- मुझे चिंता थी कि वह राइटर के तौर पर सफल हो पाएंगी कि नहीं.. मैंने उन्हें बताया कि यह बिल्कुल ऐसा ही है कि हर कोई क्रिकेट देखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर कोई क्रिकेट खेल भी सकता है।: आमिर खान
दर्शकदीर्घा में जया बच्चन, सुसैन रोशन, सोनाली बेंद्रे भी थीं। लेकिन मजेदार यह रहा कि अक्षय कुमार और उनके करीबी दोस्त आमिर खान व करण जौहर भी स्टेज पर ट्विंकल के साथ मौजूद थे जिन्होंने पूरे माहौल में हंसी का तड़का लगाया।
इस दौरान ट्विंकल की किताब के इर्द गिर्द मजाकिया 'स्टेटमेंट' देते हुए 'इंसल्ट' पर किसने क्या कहा, पढ़ें:
- हम सबमें अलग अलग तरह की काबीलियत हैं। ट्विंकल खन्ना की काबीलियत लोगों की 'बेइज्जती' करना: आमिर खान
- ट्विंकल खन्ना इकलौती इंसान हैं जो मेरे बचपन पर भी दाग लगा सकती हैं: करण जौहर
- मैंने ट्विंकल की अक्षय से शादी में योगदान दिया है। क्योंकि, ट्विंकल ने कहा था कि यदि मेला फ्लॉप हो गई तो वह शादी कर लेंगी। : आमिर खान
- ट्विंकल मेरी फिल्म बेबी की तरह हैं, एक खतरनाक मिशन जिसका अंत सुहावना हो: अक्षय कुमार
- ट्विंकल के लिए फिल्म टाइटल यह हो सकता है- हंटरवाली।: आमिर खान
- मुझे चिंता थी कि वह राइटर के तौर पर सफल हो पाएंगी कि नहीं.. मैंने उन्हें बताया कि यह बिल्कुल ऐसा ही है कि हर कोई क्रिकेट देखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर कोई क्रिकेट खेल भी सकता है।: आमिर खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी, Aamir Khan, Karan Johar, Twinkle Khanna, Mrs Funny Bones