विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

कोमा से बाहर आए सीरियल 'चिड़ियाघर' के मेंढक प्रसाद

कोमा से बाहर आए सीरियल 'चिड़ियाघर' के मेंढक प्रसाद
मनीष विश्वकर्मा की फाइल फोटो
मुंबई: मशहूर सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद की भूमिका निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा कोमा से बाहर आ गए हैं। ना सिर्फ वो कोमा से बाहर आए बल्कि अपने घरवालों के साथ अपना जन्‍मदिन भी मनाया।

गौरतलब है कि जून महीने में मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। दुर्घटना के बाद पहले मनीष को KEM अस्पताल और उसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो तब से ही कोमा में थे।

एक्सिडेंट के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मनीष को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद मनीष के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा दुर्घटना में घायल, कोमा में मनीष विश्वकर्मा, मनीष विश्‍वकर्मा कोमा से बाहर, चिड़ि‍याघर, Manish Vishwakarma, Manish Vishwakarma Out Of Coma, Chidiya Ghar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com