विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

फिल्‍म 'बार बार देखो' का ट्रेलर जारी : जम रही है सिद्धार्थ और कैटरीना की केमेस्ट्री

फिल्‍म 'बार बार देखो' का ट्रेलर जारी : जम रही है सिद्धार्थ और कैटरीना की केमेस्ट्री
नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार बार देखो' का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में दोनों एक साथ पहली बार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। यह एक लव स्टोरी फिल्म है।

बतौर निर्देशक नित्या की यह पहली फिल्म है
एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी का कहना है कि करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बार-बार देखो' त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित नहीं है। यह बतौर निर्देशक नित्या की पहली फिल्म है। रितेश सिधवानी ने कहा कि फिल्म त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर नहीं, बल्कि जय और दिव्या की प्रेम कहानी पर आधारित है। जय और दिव्या के किरदार में सिद्धार्थ और कैटरीना हैं।

9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज होगी। ट्रेलर से पहले ही फिल्म की गीत 'काला चश्मा' लांच किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर ने की है। यह गीत रैपर बादशाह और गायिका नेहा कक्कड़ ने गाया है।

अब देखिए, 'बार बार देखो' का ट्रेलर-



(इनपुट IANS से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्‍म, बार बार देखो, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, Film, Bar Bar Dekho, Trailer, Siddharth Malhotra, Katrina Kaif, ट्रेलर जारी, Trailer Released
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com