विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

अनिल कपूर के बेटे की फिल्म 'मिर्ज़िया' का शानदार ट्रेलर देख वाह वाह कर उठा बॉलीवुड...

अनिल कपूर के बेटे की फिल्म 'मिर्ज़िया' का शानदार ट्रेलर देख वाह वाह कर उठा बॉलीवुड...
मिर्जिया का दृश्य
मुंबई: एक ऐसी लव स्टोरी जो पौराणिक गाथा और आज के दौर दोनों को रिलेट करती है। मिर्जा और साहिबान की अमर कहानी पर यह फिल्म बनी है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही 9 से 10 घंटों के भीतर करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे देखा या शेयर किया है। फ़िल्म प्रेमियों को जहां ये ट्रेलर थ्रिल दे रहा है वहीं, बॉलीवुड नए चेहरे को लेकर उत्साहित है।

ये नया चेहरा अनिल कपूर के बेटा हर्षवर्धन कपूर हैं जो मिर्ज़िया से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

सलमान ख़ान ने हर्षवर्धन की इस एंट्री को दमदार बताते हुए ट्विटर पर झक्कास लिखा।
 
वहीं आमिर ख़ान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, फ़राह ख़ान जैसी हस्तियों ने हर्षवर्धन और एक्ट्रेस सैयामी खेर को ट्विटर पर बेस्ट विशेज दिए।

आमिर ने लिखा, 'बधाई मेहरा! फिल्म देखने में गजब की लग रही है।'  
फिल्म के ट्रेलर से खासे प्रभावित करण जौहर ने लिखा, 'कितना शानदार ट्रेलर है!!! सांसे थमा देने वाला... फिल्मी दुनिया में स्वागत है हर्ष कपूर, सैयामी खेर!!! यह बहुत बड़ी फिल्म होने जा रही है!!!
 
ऐतिहासिक प्रेमियों पर यूं तो बॉलीवुड कई फ़िल्में बना चुका है, पर 7 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही, राकेश ओम प्रकाश मेहरा की मिर्ज़िया सबके दिलों में सस्पेंस जगाने में क़ामयाब हो रही है।

देखें ट्रेलर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिर्जिया, बॉलीवुड फिल्म, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, हर्षवर्धन कपूर, Mirzya, Bollywood Film, Rakeysh Omprakash Mehra, Harshvardhan Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com