विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का ट्रेलर रिलीज़

अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का ट्रेलर रिलीज़
नई दिल्ली:

मुंबई में अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं और अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका सोनाक्षी सिन्हा और यमी गौतम निभा रही हैं।

चूंकि फिल्म के अभिनेता अजय देवगन हैं, जिनकी एक्शन में पुरानी पहचान है और डायरेक्ट प्रभू देवा ने किया है इसलिए उम्मीद के मुताबिक फिल्म वैसी ही है। यानी फिल्म में ढेर सारा एक्शन है, कॉमेडी है, ड्रामा है और डांस का भरपूर तड़का है।

ट्रेलर जब मीडिया के सामने रखा गया तो उम्मीदों के मुताबिक यह पूरी तरह बॉलीवुड मसाला फिल्म की तरफ इशारा करती है।

ट्रेलर लांच के मौके पर अजय देवगन ने 20 साल पहले गुज़ारे हुए प्रभु के साथ वक्त को याद करते हुए कहा कि 20 साल पहले हमने प्रभु को एक फिल्म के सेट पर नचाया था जो फिल्म किसी वजह से पूरी नहीं हो पाई। 20 साल बाद प्रभु ने इस फिल्म में मुझसे बदला लिया है और बहुत नचाया है।

फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने कहा की यह फिल्म बनाते वक्त बहुत मज़ा आया। अजय के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। मारधाड़ एक्शन से भरपूर फिल्म एक्शन जैक्सन 5 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, फिल्म एक्शन जैक्शन, ट्रेलर में एक्शन जैक्शन, प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा, यमी गौतम, Ajay Devgn, Film Action Jackson, Trailer Of Action Jackson, Prabhu Deva, Sonakshi Sinha, Yumi Gautam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com