विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2015

अमिताभ ने छेड़ा शमिताभ के प्रचार का नया तराना, दर्शकों से कहा, बाथरूम सिंगर बनो

अमिताभ ने छेड़ा शमिताभ के प्रचार का नया तराना, दर्शकों से कहा, बाथरूम सिंगर बनो
मुंबई:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी निकल पड़े हैं आज के दौर के प्रचार की दौड़ में और सहारा ले रहे हैं, सोशल नेटवर्किंग साइट्स का। अमिताभ बच्चन ने अपनी फ़िल्म शमिताभ को प्रोमोट करने का नया तरीका निकाला है। अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दर्शकों को बाथरूम सिंगर बनने को कहा है।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और शमिताभ के ऑफिसियल पेज पर एक प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है जिसमें शमिताभ के गाने को बाथरूम में रिकॉर्ड कर अपलोड करने को कहा गया है। गाने का नाम है पिडली।

अमिताभ ने ट्विटर पर कहा है कि शमिताभ के पिडली गाने को आप अपने तरीके से तैयार करें और बाथरूम में रिकॉर्ड करके ट्विटर और फेसबुक पर अपलोड करें"। अमिताभ बच्चन ने जीतने वाले को अपनी फ़िल्म के ट्रेलर लांच पर बुलाने को भी कहा है।

दरअसल, पिछले हफ्ते अमिताभ की फ़िल्म शमिताभ का गाना रिलीज़ हुवा था जिसमें अमिताभ बच्चन बाथरूम में गाते हुवे नज़र आये थे। इसी को देखते हुए सोशल नेटवर्किंग साईट पर ये प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है।

इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ज़ोरों से सहारा लिया जा रहा है। फ़िल्म प्रचार के लिए ऐसे में हर रोज़ कोई न कोई नया तरीका हर रोज़ देखने को मिल ही जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शमिताभ, बाथरूम सिंगर, Amitabh Bachchan, Shamitabh, Bathroom Singer, Social Media, सोशल मीडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com