
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने कहा है कि वे फिल्म पाने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘हीरोपंती’ से फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
टाइगर ने एक साक्षात्कार में कहा, अपनी जिंदगी में कभी भी मैं अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा, बल्कि इसकी जगह मैं खुद को मार डालूंगा। मेरे पिता केवल मेरी पहली फिल्म तक मेरे पिता हैं, उसके बाद मैं खुद पर निर्भर हूं। किसी को दूसरा मौका नहीं मिलता। पहला प्रभाव, अंतिम प्रभाव होता है। टाइगर (23) साजिद नाडियावाला की फिल्म 'हीरोपंती' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। वह कीर्ति सनोन के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे।
अपने परिवार के द्वारा किसी फिल्म में नहीं लेने के सवाल पर टाइगर ने कहा, मेरी मां प्रोड्यूसर थीं। उन्होंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मुझे हमेशा बाहर से प्रस्ताव आते रहे, इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता क्योंकि मुझे घर से कोई भी प्रस्ताव नहीं मिल रहा था। शायद कभी हम साथ में काम करेंगे।
बचपन में टाइगर अपने पिता की फिल्म के सेट पर जाया करते थे। उस समय की कुछ बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, गर्दिश फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसमें लड़ाई का एक दृश्य था, जिसमें गुंडे मेरे पिता को बुरी तरह पीट रहे थे। मैं अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ा तभी किसी ने यह कहते हुए मुझे रोका कि यह सिर्फ एक फिल्म है, हकीकत नहीं।
उन्होंने कहा, जब मैं फिल्म में माधुरी दीक्षित और अपने पिता को साथ देखता था तो मुझे यह सोचकर जलन होती थी कि वे विवाहित हैं और मेरी मां के पति हैं। मैं सोचता था वह यह नहीं कर सकते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं