विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

टाइगर श्रॉफ ने 'मुन्‍ना माइकल' फिल्‍म का एक गाना किया पिता जैकी श्रॉफ को समर्पित

टाइगर श्रॉफ ने 'मुन्‍ना माइकल' फिल्‍म का एक गाना किया पिता जैकी श्रॉफ को समर्पित
अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ.
नई दिल्‍ली: एक्‍टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए शूट किया एक गीत अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को समर्पित किया है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए अपने एक बयान में  टाइगर ने कहा, 'यह गीत मेरे पिता जैकी के लिए समर्पित है. उनके मुन्ना के तौर पर इससे बेहतर नहीं कर पाता. पापा मेरे दोस्त और मेरे पहले नायक हैं. उनकी वजह से मैं यहां हूं. इसलिए, मैं इस फिल्म के अपने किरदार के लिए अधिक मेहनत कर रहा हूं.'  फिल्म के गीत 'डिंग-डिंग' में टाइगर और निधी अग्रवाल साथ थिरकते नजर आएंगे. इस गाने को फिल्म सिटी में बस की छत पर फिल्माया गया है और इसकी कोरियोग्राफी गणेश अचार्य ने की है.

टाइगर ने इस गाने के शूट का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा, ' यह काफी स्‍पेशल होने वाला है.'
 
 

This one is going to be special #munnamichael @nidhhiagerwal @sabbir24x7 @vikirajani @eros_now @filmsnextgen

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on


इस गाने में टाइगर श्रॉफ को उनके पिता जैकी श्रॉफ की तरह तैयार किया गया है. 'मुन्ना माइकल' के निर्देशक सब्बीर खान ने आईएएनएस को बताया, 'हमने टाइगर का स्टाइल ऐसा बनाया है कि वह अपने पिता की तरह लग रहे हैं. जैकी को ध्यान में रखते हुए ही गाने की कोरियोग्राफी की गई है. टाइगर का लुक काफी हद तक जैकी श्रॉफ की फिल्‍म 'हीरो' से मिलता जुलता है. यहां तक की इस फिल्‍म में टाइगर जग्‍गू दादा की तरह टपौरी भाषा भी बोलते दिखेंगे.'
 
 

Ding-Dang time! Such a FUN FUN FUN song #munnamichael#nextgenfilms#eros#mumbaimirror

A post shared by Nidhhi Agerwal (@nidhhiagerwal) on


टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कि उनके बेटे और उनके पति के हाव-भाव और रूप-रेखा काफी मिलती-जुलती है. उन्‍होंने कहा, ' जब मैंने 'मुन्‍ना माइकल' गाने में उसे देखा तो मैं दंग रह गई. उसने अपने पिता को यह समर्पित किया. उसने मुझे 'हीरो' के जैकी की याद दिला दी.' बता दें कि टाइगर ने यह गाना पिछले हफ्ते शूट किया.

'हीरोपंती' और 'बागी' के बाद टाइगर श्रॉफ और डायरेक्‍टर सब्‍बीर खान की जोड़ी इस फिल्‍म में एक बार फिर साथ दिखेगी. बता दें यह फिल्‍म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Shroff, Jackie Shroff, Munna Michael Tiger, Munna Michael Shoot, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, मुन्‍ना माइकल, मुन्‍ना माइकल का गाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com