
अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर श्रॉफ 'मुन्ना माइकल' के गाने में नजर आ रहे हैं पिता जैकी श्रॉफ जैस
टाइगर की मां ने कहा, 'वह बिलकुल अपने पापा जैसा है'
इस फिल्म में टपौरी भाषा बोलते भी नजर आएंगे टाइगर
टाइगर ने इस गाने के शूट का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा, ' यह काफी स्पेशल होने वाला है.'
इस गाने में टाइगर श्रॉफ को उनके पिता जैकी श्रॉफ की तरह तैयार किया गया है. 'मुन्ना माइकल' के निर्देशक सब्बीर खान ने आईएएनएस को बताया, 'हमने टाइगर का स्टाइल ऐसा बनाया है कि वह अपने पिता की तरह लग रहे हैं. जैकी को ध्यान में रखते हुए ही गाने की कोरियोग्राफी की गई है. टाइगर का लुक काफी हद तक जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' से मिलता जुलता है. यहां तक की इस फिल्म में टाइगर जग्गू दादा की तरह टपौरी भाषा भी बोलते दिखेंगे.'
टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कि उनके बेटे और उनके पति के हाव-भाव और रूप-रेखा काफी मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा, ' जब मैंने 'मुन्ना माइकल' गाने में उसे देखा तो मैं दंग रह गई. उसने अपने पिता को यह समर्पित किया. उसने मुझे 'हीरो' के जैकी की याद दिला दी.' बता दें कि टाइगर ने यह गाना पिछले हफ्ते शूट किया.
'हीरोपंती' और 'बागी' के बाद टाइगर श्रॉफ और डायरेक्टर सब्बीर खान की जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर साथ दिखेगी. बता दें यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tiger Shroff, Jackie Shroff, Munna Michael Tiger, Munna Michael Shoot, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, मुन्ना माइकल, मुन्ना माइकल का गाना