विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

अपने पिता जैकी के साथ तीन बत्ती नाका इलाके में जाएंगे टाइगर श्रॉफ़

अपने पिता जैकी के साथ तीन बत्ती नाका इलाके में जाएंगे टाइगर श्रॉफ़
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई: आज के उभरते हुवे स्टार टाइगर श्रॉफ़ मुम्बई के तीन बत्ती नाका इलाक़े में जायेंगे। टाइगर इस इलाके को देखने अपने पिता जैकी श्रॉफ़ के साथ जायेंगे। तीन बत्ती नाका मुम्बई का एक ऐसा इलाका है जहां जैकी श्रॉफ़ बड़े हुए थे और फ़िल्म स्टार बनने से पहले जैकी श्रॉफ़ इसी इलाक़े में रहते थे।

दरअसल टाइगर श्रॉफ़ एक नई फ़िल्म करने जा रहे हैं जिसकी कहानी तीन बत्ती नाका से शुरू होगी। ये एक रोमांटिक फ़िल्म होगी जिसमें टाइगर मिडिल क्लास लड़के की भूमिका निभाएंगे जो तीन बत्ती नाका में रहता है और बाद में वो बड़ा स्टार बनता है।

फ़िल्म की कहानी भी जैकी श्रॉफ़ से मिलती है जो तीन बत्ती नाका की झुग्गी झोपड़ी में रहते थे और बाद में बड़े स्टार बन गए। शायद यही वजह है कि फ़िल्म के निर्माता विक्की रजानी इस फ़िल्म की शूटिंग भी तीन बत्ती नाका के इलाके में करना चाहते हैं और जैकी श्रॉफ़ अपने बेटे टाइगर को उस इलाके को दिखाना चाहते हैं और बताना चाहते हैं जहां उनका बचपन और जवानी का कुछ समय गुज़रा था।

वैसे भी जैकी श्रॉफ़ अक्सर कभी कभी उस इलाके में जाते हैं और वहां के लोगों से मिलते जुलते हैं। इस बार उनके साथ उनका बेटा टाइगर भी ये देखेगा कि किस तरह उनके पिता ने झोपड़पट्टी से निकलकर नाम कमाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ़, जैकी श्रॉफ़, तीन बत्ती नाका, Teen Batti Naka, Tiger Shroff, Jackie Shroff